Avengers : Infinity War, चार दिन में कमाई 100 करोड़ के पार

Avengers Infinity War ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धुआधार कमाई कर रही है। शुरुआती तीन दिन में फिल्म ने 96.30 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया था। वही फिल्म ने चोथे दिन यानि सोमवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यानी, फिल्म ने अब तक कुल 118 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने पहले दिन 31.30 करोड़ रु. कमाए थे जबकि दूसरे दिन 30.50 और तीसरे दिन 34.50 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी। ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म पहले हफ्ते में 170-175 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि कमाई की ऐसी ही रफ्तार जारी रही तो यह फिल्म 300 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी।

इस तरह कमाई के मामले में 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने हॉलीवुड की सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' ने पहले दिन कमाई के मामले में 'पद्मावत' और 'बागी 2' जैसी इस साल की बड़ी हिट फिल्मों को भी काफी पीछे छोड़ चुकी है। वैसे भी 'अवेंजर्स' सीरीज का भारत में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और इसकी पिछली फिल्मों ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छुआ है। लेकिन 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' तो तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ रु. के इतने करीब पहुंच गई है। 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' 27 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म को एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का विलेन थानोस वाकई खूंखार है और फिल्म में सुपरहीरो की शामत आई हुई है।