300 करोड़ कमा कर भी 'अवतार 2' नहीं तोड़ पाई 'अवेंजर्स एंडगेम' का ये रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'अवतार' बनाने वाले जेम्स कैमरून अब इसके सीक्वल 'अवतार 2' को लेकर थिएटर्स में पहुंचे। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। भारत में इस फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमा कर शानदार शुरुआत की।बता दे, 'अवतार 2' 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। रिलीज के 15 दिन बाद 'अवतार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कैमरून की फिल्म ने जिस रफ्तार से ये जोरदार कमाई की है वो बहुत कमाल है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' का कलेक्शन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। थिएटर्स में अपने तीसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दहाई का आंकड़ा पार किया। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 15वें दिन यानी शुक्रवार को 'अवतार 2' ने 10.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही 15 दिन में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार चली गई है। इंडिया में अभी तक 'अवतार 2' का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 304 करोड़ हो चुका है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 'अवेंजर्स: एंडगेम' है। ये पहली हॉलीवुड फिल्म भी है जिसने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था लेकिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 'अवेंजर्स: एंडगेम' ने 10 दिन का समय लिया था, जबकि 'अवतार 2' ने 15 दिन लिए हैं।यानी इस बड़े बॉक्स ऑफिस पड़ाव तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली हॉलीवुड फिल्मों में 'अवेंजर्स: एंडगेम' अभी भी सबसे आगे है। 'अवेंजर्स: एंडगेम' ने भारत में 373 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन 'अवतार 2' की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म भारत में जल्द 'अवेंजर्स: एंडगेम' का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

आपको बता दे, 13 साल पहले जब जेम्स कैमरून की 'अवतार' भारत में रिलीज हुई थी, तो फिल्म ने भारत में जोरदार कमाई की थी। कैमरून के काल्पनिक संसार, पंडोरा को लेकर इंडियन जनता में भी काफी क्रेज है, जिसका असर 'अवतार 2' के बॉक्स ऑफिस कल्केशन पर दिख रहा है।