ऑस्ट्रेलिया की नई मुसीबत 'फनेल वेब स्पाइडर', 15 मिनट में ले लेती है जान

ऑस्ट्रेलिया में आग और बारिश के बाद अब एक और नई मुसीबत सामने आ गई है। इस मुसीबत का नाम है 'फनेल वेब स्पाइडर (Funnel Web Spider)'। ऑस्ट्रेलिया में फनेल वेब स्पाइडर की 40 प्रजातियां है। ये दुनिया की सबसे खतरनाक और जहरीली मकड़ियों में से है। इसके काटने से 15 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है। दरअसल, हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के समय ये मकड़ियां जमीन के अंदर छिप गई थीं। लेकिन उसके बाद हुई ताबड़तोड़ बारिश से आई बा़ढ़ की वजह से ये शहरों की तरफ भागने को मजबूर हो गईं। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई शहरों में फनेल वेब स्पाइडर का जाल फैल रहा है।

जिस इंसान को यह मकड़ी काट लेती है उस काटे जगह पर पर गहरे लाल रंग का निशान हो जाता है और मुंह से लगातार थूक आना और उलटियां होने लगती है। भयानक दर्द होता है। मांसपेशियां खिंचने लगती हैं और एक-का-एक ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ जाता है जिसकी वजह से 15 मिनट में ही इंसान की मौत हो जाती है।

सिडनी, न्यू साउथ वेल्स में इन मकड़ियों का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि इन जहरीली मकड़ियों के जहर से एंटी-वेनम दवाइयां बनाई जाती हैं।