बिग बॉस फेम अर्शी खान अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शो और सलमान खान को लेकर कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं। अर्शी ने बताया कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस के हालिया सीज़न्स में मज़ा और एंटरटेनमेंट पहले जैसा नहीं रहा।
उन्होंने कहा, “हमारे सीज़न में हर किसी में कुछ न कुछ ऐसा था जो दर्शकों को बांध कर रखे। हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे जैसे लोग शो में धमाल मचाते थे। अब तो लगता है कि प्रतिभा से ज्यादा रिश्तों और कनेक्शन को प्राथमिकता दी जा रही है।”
जो एंटरटेन नहीं करता था, बाहर हो जाता थाअर्शी ने अपने सीज़न को याद करते हुए कहा, “हमारे वक्त में जो कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाता था, उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था। लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं। आजकल अगर कोई घर के कोने में चुपचाप बैठा है और सिर्फ ‘किसी का अपना’ है, तो उसे न सिर्फ शो में बनाए रखते हैं बल्कि टॉप 5 तक पहुंचा देते हैं। यह बदलाव साफ दिखता है।”
सलमान खान पर क्या बोलीं अर्शी?जब अर्शी से पूछा गया कि ये सब निर्णय आखिर कौन करता है, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया, “सलमान खान इसमें दखल नहीं देते होंगे। उन्हें इससे कोई मतलब नहीं होता। मुझे लगता है कि इसके पीछे कुछ और लोग होते होंगे। सलमान खान बहुत ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते।”
आफ्टर पार्टी का अनुभवसलमान खान को लेकर अर्शी ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, “सलमान सर फिनाले के बाद होने वाली आफ्टर पार्टी में भी हमसे बहुत ज्यादा घुलते-मिलते नहीं हैं। उनका रवैया साफ होता है—तुम्हें जो करना है अपनी ज़िंदगी में करो, मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं शो कर चुका हूं, स्टेज पर तुम्हें जहां सुधार की ज़रूरत थी वहां बता दिया, अब आगे का सफर तुम्हारा है।
सलमान खान को किसी से मतलब नहींअर्शी ने अपने अनुभव पर ज़ोर देते हुए कहा, “वो किसी से पर्सनली नहीं जुड़ते। उन्हें यही फर्क नहीं पड़ता कि आप शो के बाद क्या कर रहे हैं या नहीं। उनके लिए बस शो और उनका काम अहम है। उसके आगे उन्हें किसी की लाइफ में दखल देने की आदत नहीं है।”