एक्टर अर्जुन कपूर और मॉडल व एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि इस साल वे साथ-साथ बहुत कम दिखे। कहा जा रहा है कि कपल का ब्रेकअप हो चुका है। कुछ दिनों पहले अर्जुन ने अपना जन्मदिन मनाया था, लेकिन मलाइका ने उनके लिए सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की बधाई या शुभकामनाएं नहीं भेजीं। अब मलाइका 23 अक्टूबर को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस बीच गुरुवार (24 अक्टूबर) को अर्जुन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की जो खूब वायरल हो रही है।
बता दें अर्जुन पिछले कुछ सालों से हर दफा मलाइका के बर्थडे पर खास पोस्ट शेयर करते थे मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की। यह एक कोट है, जिसमें लिखा है, “कभी मत भूलना तुम कौन हो-द लॉयन किंग।” ये लाइन फिल्म ‘द लॉयन किंग’ की है जिसमें ‘मुसाफा’ का किरदार ये बात ‘सिंबा’ को कहता है। अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस सोच रहे हैं कि अर्जुन का इशारा मलाइका की ओर है।
वे शायद उन्हें अपने रिश्ते की याद दिलाना चाह रहे हैं। दोनों करीब 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था। उसके बाद वे हमेशा पार्टी, फंक्शन और डिनर पर साथ नजर आते थे। हालांकि पिछले महीने मलाइका के पिता के आकस्मिक निधन पर अर्जुन लगातार उन्हें संबल देते नजर आए। तब लगा कि शायद दोनों का रिश्ता फिर से ट्रैक पर आ गया है।
कुछ समय पहले पिंकविला ने खबर दी थी कि अर्जुन और मलाइका आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए ताकत बने रहेंगे। अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होने वाली ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं। वे इसमें पहली बार विलेन के रोल में दिखेंगे।
अक्षय के साथ ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी हिट फिल्म कर चुके हैं अनीस बज्मी‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने हाल ही एक इंटरव्यू में हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के संभावित कैमियो को लेकर खुलकर बात की। अनीस ने कहा कि अक्षय इस फ्रैंचाइजी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके बिना ‘भूल भुलैया’ की कल्पना करना मुश्किल है। ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय नहीं थे क्योंकि कुछ व्यक्तिगत कारणों से वे फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन अगर इस बार कोई ऐसा रोल हो जो अक्षय को सूट करता हो, तो मैं उन्हें जरूर आमंत्रित करूंगा।
अक्षय के साथ मेरी गहरी दोस्ती है और हम इससे पहले ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी हिट फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा सुखद अनुभव होता है और यदि उनकी और अक्षय की तारीखें मिलती हैं तो यह दर्शकों के लिए एक ट्रीट से कम नहीं होगा। अक्षय एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनकी मौजूदगी से किसी भी फिल्म में एक अलग जान आ जाती है।
अनीस ने कार्तिक की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ में अपने किरदार में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत की और दर्शकों ने भी उन्हें खुले दिल से अपनाया। फैंस उन्हें लेकर फिर से काफी एक्साइटेड हैं। बता दें फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। उल्लेखनीय है कि साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ से अक्षय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।