2 News : ‘अनुपमा’ से अलीशा की छुट्टी करने पर बोले राजन, किट्टू ने इसलिए छोड़ा था मुकेश का शो ‘शक्तिमान’

कोरोनाकाल के दौरान शुरू हुआ टीवी शो ‘अनुपमा’ हमेशा सुर्खियों में रहता है। इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि शो अधिकतर समय टीआरपी में नंबर वन रहा है। इसे पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसको लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं। इसके कई कलाकारों की छुट्टी हो गई है। ऐसे में इस पर सवाल भी उठ रहे हैं। हाल ही एक्ट्रेस अलीशा परवीन को भी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अलीशा महत्वपूर्ण रोल में नजर आ रही थीं। इस बीच ‘अनुपमा’ के डायरेक्टर राजन शाही ने अपनी सफाई पेश की है।

राजन ने द अशोक पंडित शो के साथ पॉडकास्ट के दौरान किसी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कोई मेरे सेट पर मेकअप आर्टिस्ट, कैमरामैन या स्पॉट दादा का अपमान करता है या उनके साथ किसी भी तरह से बुरा बर्ताव करता है तो वो शो से बाहर जाएगा। इस बारे में मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहता। राजन ने अपने दूसरे लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को निकालने के बारे में भी बात की। राजन ने कहा कि मैंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से दो लीड एक्टर्स को निकाल दिया था।

मैंने 3 महीने की इनवेस्टमेंट जाने दी। एक्ट्रेस को ट्रेनिंग दी गई, लेकिन मीडिया में इस बारे में काफी कुछ कहा और लिखा गया। इससे पहले ‘अनुपमा’ से अचानक निकाले जाने पर अलीशा ने कहा था कि यह चौंकाने वाला और निराशाजनक है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या और मुझे क्यों रिप्लेस किया जा रहा है। सभी को मेरी और शिवम खजुरिया की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी, लेकिन मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि अचानक मुझे क्यों निकल दिया गया। बता दें कि अक्टूबर से अलीशा ‘राही’ यानी ‘अध्या’ का रोल प्ले कर रही थीं पर 20 दिसंबर को खबर आई कि अलीशा को शो से बाहर कर दिया गया है।

उस वक्त तो मुकेश खन्ना को एक्ट्रेसेस से ठीक से बात करनी नहीं आती थी : किट्टू गिडवानी

एक्टर मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' 90 के दशक का एक ऐसा सीरियल था, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट शो था। इस शो में ‘गीता विश्वास’ का भी किरदार था। इस रोल को शो के शुरू में एक्ट्रेस किट्टू गिडवानी ने प्ले किया था। किट्टू के शो छोड़ने के बाद इस रोल को एक्ट्रेस वैष्णवी ने निभाया था। अब सालों बाद किट्टू ने इस रोल को बीच में छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। साथ ही 'शक्तिमान' के फैंस से माफी मांगी है। किट्टू ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कहा कि मैंने ‘शक्तिमान’ छोड़ दिया था।

मुझे तब लगा कि ये शो मेरे लिए शायद नहीं बना है। उस वक्त लगा कि मैं कुछ और करूं। मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसमें मैं लीड में हूं। ‘शक्तिमान’ के कुछ कॉमेडी सीन्स अच्छे थे। मेरा वक्त उस दौरान बहुत अच्छा गुजरा। उस वक्त लगा कि मैं बहुत कुछ अच्छा कर सकती हूं। मैंने शो से किनारा करने के बाद कभी भी मुकेश खन्ना से बात नहीं की।

वो भी बहुत पैशेनेट इंसान हैं। मैं भी उनकी तरह ओपीनियन रखती हूं। मुझे उनसे कोई परेशानी नहीं थी। उस वक्त तो उन्हें एक्ट्रेसेस से ठीक से बात करनी नहीं आती थी। मुझे लगता है कि मेरे शो से जाने पर उन्हें भी बहुत तकलीफ हुई होगी। डायरेक्टर दिनकर जानी ने मेरे शो छोड़ने की वजह पूछी थी लेकिन मुकेश ने कभी नहीं पूछा।