2 News : ‘केजीएफ’ फेम यश ने बर्थडे के लिए फैंस से की यह अपील, ऋतिक दुबई में इनके साथ मना रहे वेकेशन

‘केजीएफ’ फेम साउथ इंडियन स्टार यश को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। यश ने इस साल 8 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उनके कई फैंस ने बढ़-चढ़कर सेलिब्रेट किया, जिस दौरान 3 फैंस की मौत हो गई। यश को आज तक इसका काफी दुख है। यश ने अब अपने आने वाले जन्मदिन से पहले सभी फैंस से इस खास मौके पर भव्य जश्न नहीं मनाने की विनम्र अपील की है। उनके लिए फैंस की सुरक्षा ही सबसे बड़ा तोहफा है। यश ने एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों के लिए भावनाएं दिखाई हैं।

उन्होंने लिखा, “नए साल की शुरुआत के साथ ही ये चिंतन, संकल्प और नई राह बनाने का भी समय है। पिछले कुछ सालों में आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया है वो अभूतपूर्व से कम नहीं है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कुछ घटनाएं भी हुई हैं। अब समय आ गया है जब हम अपने प्यार की भाषा को बदलें। खासकर जब मेरे बर्थडे की बात आती है। आपके प्यार का एक्सप्रेशन मेरे लिए कुछ बड़ा करना या भीड़ लगाना नहीं होना चाहिए। मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा ये जानना है कि आप सब सुरक्षित हैं, पॉजिटिव सोच रहे हैं, अपने लक्ष्य हासिल कर रहे हैं, खुशी बांट रहे हैं। मैं अपने जन्मदिन पर शूटिंग करता रहूंगा और शहर में नहीं रहूंगा। हालांकि आपकी बधाइयों की गर्मी मुझ तक जरूर पहुंचेगी।”

उल्लेखनीय है कि यश का पिछला बर्थडे ट्रेजेडी से भरा रहा। उनके शहर में बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे और कई फैंस जमा हुए थे। गदांग जिले के सुरनागी गांव में एक कटआउट लगाते हुए उनके 3 फैंस को करंट लगा और इस हादसे में उनकी जान चली गई। हालांकि पिछले बर्थडे से पहले भी यश ने फैंस से कहा था कि वे ‘टॉक्सिक’ मूवी की शूटिंग में बिजी होने से उनसे नहीं मिल पाएंगे। यश अब ‘टॉक्सिक’ और नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण’ फिल्म में ‘रावण’ की भूमिका निभाते दिखेंगे।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का साल 2014 में हो चुका है तलाक

एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए लंबा समय हो गया है। दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, तो सुजैन एक्टर अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऋतिक-सुजैन को एक-दूसरे की निजी जिंदगी से कोई एतराज नहीं है। कपल अपने दोनों बेटों की मिलकर परवरिश कर रहा है। वे कई बार साथ नजर आते हैं। फिलहाल उन्हें दुबई में एक साथ स्पॉट किया गया। वहां दोनों के साथ उनके बेटे ऋदान और अर्सलान भी थे।

दरअसल एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के कथित ब्वॉयफ्रेंड टोनी बेग ने एक फोटो शेयर की है। इसमें सुजैन, अर्सलान, ऋतिक, ऋदान और उदय चोपड़ा भी हैं। उदय और नरगिस ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। सुजैन ने नरगिस, टोनी और अर्सलान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। सुजैन के भाई और एक्टर जाएद खान भी अपनी पत्नी के साथ वहां देखे गए।

बता दें ऋतिक ने 20 दिसंबर 2000 को बेंगलुरु में सुजैन के साथ शादी की थी। उन्होंने साल 2006 में बेहे ऋहान और फिर 2008 में ऋदान का वेलकम किया था। नवंबर 2014 में उनका तलाक हो गया। ऋतिक के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी पिछली फिल्म इस साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ थी।