2 News : आमिर ने दी ‘पुष्पा 2 : द रूल’ की टीम को बधाई, शारीरिक पीड़ा के चलते जीना नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस

साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी समय से दर्शकों में क्रेज दिख रहा था और उन्होंने इसे शानदार रिस्पोंस दिया। फिल्म ने देश-दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर धमाचौकड़ी मचा दी। फिल्म चौथे सप्ताह में है और अभी भी सिनेमाघरों में छायी हुई है। सुकुमार की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की भी अहम भूमिकाएं हैं। अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने ‘पुष्पा 2’ की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) ने आमिर का बधाई संदेश पोस्ट किया है। AKP ने सोशल मीडिया पर लिखा, “PUSHPA 2 : THE RULE की पूरी टीम को AKP की ओर से फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई! आपको निरंतर सफलता की शुभकामनाएं। प्यार। टीम AKP @mythriofficial @alluarjunonline @aryasukku @rashmika_mandanna #Fahadh Faasil.” अल्लू ने आमिर के मैसेज का जवाब देते हुए लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। AKP की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।”

बता दें ‘पुष्पा 2’ आमिर की मूवी ‘दंगल’ के ऑल टाइम कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई है। ‘पुष्पा 2’ ने 25 दिनों में दुनियाभर में लगभग 1760 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं। दूसरी ओर, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दंगल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपए था। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ‘दंगल’ साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

आमिर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे इन दिनों ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख का भी महत्वपूर्ण रोल है। फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं। आमिर दिग्गज एक्टर सनी देओल व प्रीति जिंटा की देशभक्ति ड्रामा ‘लाहौर 1947’ के मेकर भी हैं, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं।

तनाज ईरानी ने कहा, साल 2021 में चलने में मुझे बहुत ज्यादा समस्या थी...

एक्ट्रेस तनाज ईरानी लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है। तनाज काफी वक्त से बीमार चल रही हैं। अब तनाज ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात की है। इनर हैबिट पॉडकास्ट पर बात करते हुए तनाज ने कहा कि साल 2021 में चलने में मुझे बहुत ज्यादा समस्या थी। मैं सोच में पड़ गई थी कि क्या ये मेरे जीवन का एक फेज है या मेरा वजन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। मुझे लगा कि मेरा वजन बहुत बढ़ गया है और इसलिए ही मैं एमएमए में शामिल हो गई।

मैंने पीठ की जांच कराई। मुझे लगा कि मेरी रीढ़ की हड्डी में कुछ गड़बड़ी है और लगभग तीन सालों तक मैंने इसी तरह उपचार किया। मेरी पीठ ठीक हो गई लेकिन मैं अभी भी पैर पर वजन नहीं डाल सकती। मैं धीरे-धीरे लंगड़ाकर चलने लगी। मेरे शरीर में सब कुछ खत्म हो चुका था-मेरे टखने, घुटने और पीठ सबकुछ। जब भी मैं शाम को बाहर जाती थीं तो व्हील चेयर पर तेज दर्द के साथ रेंगते हुए अपने कमरे में वापस आ जाती थीं।

इन बढ़ती समस्याओं के बीच मेरी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई। इसके बाद जब मैं पैरों पर खड़ी हुई तो मुझे अहसास हुआ कि एक पैर दूसरे से लंबा था। इसके बाद मैं और घबरा गई। मैं रो पड़ी और दिल से चिल्लाने लगी। मैं अब और जीना नहीं चाहती थी। बता दें अब तनाज की तबीयत में सुधार है और वह बिना सहारे के चलने लगी हैं।