अर्चना को कपिल के शो में इस बात के मिलते हैं पैसे, ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने में आमिर के शराब पीने पर बोलीं...

कपिल शर्मा मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उनका हंसाने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। जब भी उनका शो ऑफ एअर हो जाता है, लोग उदास हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि वे हंसने के लिए उन्हीं पर निर्भर हैं। अब कपिल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ के साथ लौट रहे हैं। शो 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें कई हस्तियां नजर आईं।

कपिल की टीम में कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर जैसे कॉमेडियन हैं। इस समय पूरी कास्ट शो के प्रमोशन में लगी हुई है। इस बीच अर्चना (61) ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अपनी सैलरी को लेकर कुछ ऐसा कहा जो सबका ध्यान खींच रहा है। दरअसल सिद्धार्थ ने अर्चना से पूछा कि क्या बाकी सदस्यों को कभी जलन होती है कि उन्हें इतना मेकअप करना पड़ता है और जबकि आपको हंसने के पैसे मिलते हैं। इस पर अर्चना ने कहा कि पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं।

तो सही है न मेहनत करो भाई। मुझे हंसने के लिए पैसे मिलते हैं और उन्हें उनकी कड़ी मेहनत के लिए पैसे मिलते हैं। कुछ को उनकी खूबसूरती के लिए पैसे मिलते हैं, दूसरों को उनकी प्रतिभा के लिए, लेकिन मुझे इन सबके लिए पैसे मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि अर्चना कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह कई फिल्मों और टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी हैं।

अर्चना पूरण सिंह ने ‘राजा हिंदुस्तानी’ में निभाया था नेगेटिव रोल

अर्चना ने सुपरहिट मूवी 'राजा हिंदुस्तानी' में आमिर खान की सास और करिश्मा कपूर की सौतेली मां का रोल निभाया था। यह रोल नेगेटिव शेड लिए हुए था, जिसमें अर्चना ने सबको हैरान कर दिया। इसके एक गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' को लेकर ऐसी चर्चाएं थीं कि इसके लिए आमिर ने सच में शराब पी थी। अब अर्चना ने इसका सच बताया है। अर्चना ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में बताया कि आमिर शुरुआत में सीन से संतुष्ट नहीं थे, पर फिर भी परफॉर्म किया।

मैं श्योर नहीं हूं, लेकिन मैंने सुना है कि इस सीन के दौरान आमिर नशे में थे। उनका कमरा मेरे बगल में था, लेकिन वे मेरे सामने शराब नहीं पीते थे। पर मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करके सीन के साथ एक्सपेरिमेंट किया होगा। वे इस एक्सपेरिमेंट से बहुत खुश नहीं थे पर मुझे लगता है उन्होंने शायद पी थी। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के लिए अर्चना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड का नॉमिनेशन मिला था। अर्चना ने बताया कि यह पहली और आखिरी बार था, जब किसी अवार्ड के लिए उन्हें नॉमिनेशन मिला।