2 News : अरबाज की पत्नी शूरा ने इसलिए इन्हें बोला थैंक्स, इस एक्टर ने बताया बॉलीवुड व साउथ सिनेमा में अंतर

सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने पिछले साल के अंत में दूसरी शादी रचाई थी। अरबाज की शादी 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से हुई थी। शादी अरबाज की छोटी बहन अर्पिता के घर में उनके परिजनों की मौजूदगी में हुई थी। शादी के बाद से ही कपल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। वह कभी लंच तो कभी डिनर पर स्पॉट होता है। अब शूरा एक अलग कारण से चर्चा में आ गई है।

पिछले सप्ताह शूरा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। आज मंगलवार (13 फरवरी) को इस बात का खुलासा खुद शूरा ने किया। शूरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “हैलो दोस्तों, पिछले हफ्ते मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जोकि मेरे लिए बिल्कुल खराब एक्सपीरियंस था, लेकिन इंस्टाग्राम, फेसबुक की टीम और मेरी दोस्त शैली भुत्रा की बदौलत इसे ठीक कर दिया गया है। इस सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं। इंस्टाग्राम पर वापस आकर खुश हूं। धन्यवाद, शूरा खान।”

उल्लेखनीय है कि अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। शूरा उम्र में अरबाज (56) से 25 साल छोटी हैं। अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से साल 1998 में हुई थी और साल 2017 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद अरबाज ने विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था।

इमरान हाशमी इसी साल तेलुगु फिल्म ‘ओजी’ में आएंगे नजर

एक्टर इमरान हाशमी को बॉलीवुड में करीब दो दशक हो चुके हैं। उनकी फिल्मों में किस के अत्यधिक सीन होने से एक समय उनकी इमेज ‘सीरियल किसर’ की बन गई थी। हालांकि बाद में इमरान ने प्रयोग करते हुए कई तरह के रोल निभाए हैं। पिछले साल आई फिल्म ‘टाइगर 3’ में उन्होंने विलेन के रूप में अपनी छाप छोड़ी थी।

इमरान इन दिनों तेलुगु फिल्म ‘ओजी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसमें वह साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के अपोजिट विलेन के रूप में दिखेंगे। इस बीच इमरान ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि साउथ फिल्ममेकर्स हमसे कहीं ज्यादा अनुशासित हैं। वे अपनी फिल्म पर जो भी खर्च करते हैं, वो स्क्रीन पर साफ नजर आता है।

मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत जगहों पर पैसा खर्च करते हैं और यह स्क्रीन पर दिखता भी नहीं है। वे वीएफएक्स, स्केल और कहानियों पर बारीकी से काम करते हैं। वे जिस तरह से फिल्में बनाते हैं, उससे हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। सुजीत रेड्डी के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘ओजी’ 27 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।