जब मुंह खुलता है तो क्या-क्या हो...एआर रहमान ने रणवीर इलाहाबादिया पर कसा तंज, ठहाके मारकर हंसे विक्की कौशल; Video

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान, जो हमेशा कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं, हाल ही में मुंबई में हुए छावा फिल्म के म्यूजिक एल्बम लॉन्च के दौरान चुप नहीं रह पाए। वह आमतौर पर किसी भी वायरल वीडियो या विवाद पर टिप्पणी नहीं करते, लेकिन इस बार उन्होंने बिना नाम लिए समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो पर तंज कस दिया।

दरअसल, छावा के म्यूजिक एल्बम लॉन्च पर अभिनेता विकी कौशल ने एआर रहमान से एक मजेदार सवाल पूछा: अगर आपको अपने म्यूजिक को एक इमोजी के जरिए बताना हो, तो आप कौन सी इमोजी का इस्तेमाल करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एआर रहमान ने कहा, मैं अपने म्यूजिक को बताने के लिए केवल उस इमोजी का इस्तेमाल करूंगा, जिसमें मुंह बंद नजर आता है। इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए कहा, मुंह बंद करना ही ठीक होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि पिछले दो दिनों में हमने देख लिया है कि जब मुंह खुलता है तो क्या-क्या हो सकता है।

एआर रहमान ने छावा के म्यूजिक लॉन्च पर किया लाइव परफॉर्म

मुंबई में हाल ही में हुए छावा फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर एआर रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक मजेदार टिप्पणी की, जिससे कुछ सेकंड के लिए सब लोग चौंक गए। इसके बाद, विकी कौशल और इवेंट में मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए। एआर रहमान ने बताया कि अगर उन्हें अपने म्यूजिक को इमोजी के जरिए व्यक्त करना हो, तो वो तीन मुंह बंद वाली इमोजी का चुनाव करेंगे।

म्यूजिक लॉन्च के दौरान, एआर रहमान ने छावा के कुछ गानों का लाइव परफॉर्मेंस भी दिया और पियानो पर अपनी धुनें बजाईं। इस खास मौके पर विकी कौशल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका हमेशा से सपना था कि उनकी फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान बनाए, और छावा के जरिए वह सपना आखिरकार सच होने जा रहा है।

छावा 14 फरवरी 2025 को, यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर, सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो इससे पहले विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्देशन कर चुके हैं।