निर्देशक अपूर्व लाखिया ने मंगलवार को आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' के ट्रेलर लांच पर बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद सोनाक्षी सिन्हा थीं। फिल्म के लिए पहले उन्होंने सोनाक्षी से ही संपर्क किया था। अपूर्व ने कहा, "सबसे पहले हमने सोनाक्षी से संपर्क किया, लेकिन उस समय वह 'फोर्स 2' में काम कर रही थीं। श्रद्धा दूसरा विकल्प थीं। मुझे पता था कि वह 17 साल की किशोरी और 45 साल की परिपक्व महिला का भी किरदार निभा सकती हैं।"
ट्रेलर लांच के इस मौके पर श्रद्धा ने कहा, "मेरे लिए फिल्म 'हसीना पारकर' से जुड़े अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है। इस सच्ची कहानी के लिए एक मजबूत महिला का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।"
अभिनेत्री ने बताया कि पहले तो हसीना के चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने को लेकर वह थोड़ा डरी हुई थी, लेकिन उन्हें कहानी बेहद पसंद आई और उनका मानना है कि अगर इस भूमिका को निभाने को लेकर उनके निर्देशक को उन पर भरोसा है तो वह भी उन पर भरोसा करती हैं और वह यह किरदार अदा करने के लिए तैयार हो गईं।