कानूनी पचड़े में फसी प्रिया प्रकाश वारियर हैदराबाद के बाद अब महाराष्ट्र में गाने के बोल को लेकर शिकायत दर्ज

पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर की पहली फिल्म अभी प्रदर्शित भी नहीं हुई है कि वे सुपर सितारा बन गई हैं। प्रिया मलयालम फिल्म ओरू अडार लव से अपना फिल्म करियर शुरू करने जा रही हैं। यह फिल्म आगामी 3 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म का गाना Manikya Malaraya Poovi लोगों की जुबान पर चढ़ गया है लेकिन यह गाना मशहूर होते ही कानूनी पचड़े में भी फंस गया है।

पहले हैदराबाद के मुस्लिम यूथ ने प्रिया प्रकाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में फिल्म के मेकर उमर लूलू और प्रिया प्रकाश पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। शिकायत के अनुसार, अगर गाने को अंग्रेजी में अनुवाद करेंगे तो वो मुस्लिमों के पैगंबर की बेइज्जती करता हुआ प्रतीत होता है। मुस्लिम समुदाय को प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन और गाने के लिरिक्स को लेकर आपत्ति है।

वही अब महाराष्ट्र में इसके खिलाफ शिकायत की गई है। महाराष्ट्र में यह शिकायत 'जनजागरण समिति' के कुछ लड़कों ने की है। समिति के अध्यक्ष मोहसिन अहमद ने पीटीआई से बातचीत में बताया- 'यह मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने के लिए जानबूजकर उठाया गया कदम है। हम चाहते हैं कि आईपीसी की धारा 295 के तहत प्रिया वारियर, फिल्म निर्देशक ओमर लुलु और प्रोड्यूसर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस पुलिस स्टेशन के अधिकारी फहीम हाशमी ने पुलिस शिकायत की बात पर सहमति जताई है। हाशमी ने कहा- 'हमें एक शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे और निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेंगे।