बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन सेलीब्रेट
किया. बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने सोनम को सोशल मीडिया पर विश किया
और सोनम ने उनके बधाई संदेशों का खूबसूरती से रिप्लाई भी किया. हालांकि
इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोनम को महानायक अमिताभ बच्चन की नाराजगी का शिकार
होना पड़ा. दरअसल सोनम ने सभी के बर्थडे विशेज का रिप्लाई किया लेकिन
गलती से वे बिग बी को रिप्लाई करना भूल गईं.
अमिताभ ने उन्हें ट्वीट कर उनकी इस गलती का एहसास कराया और सोनम ने महानायक से माफ़ी भी मांगी।