अमिताभ के साथ शशि कपूर: 13 फिल्में, 7 सुपर हिट, 5 असफल, 1 सुपर फ्लॉप

4 दिसम्बर 2017 को दुनिया को अलविदा कहने वाले अभिनेता, निर्माता निर्देशक बलबीर पृथ्वीराज कपूर उर्फ शशि कपूर ने अपने फिल्म करियर में 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें उन्होंने सोलो नायक के तौर 61 और 55 मल्टी स्टारर फिल्में शामिल हैं। मल्टी स्टार फिल्मों के दौर में शशि कपूर ने कई अभिनेताओं सुनील दत्त, धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, जितेन्द्र, राकेश रोशन, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इन सभी अभिनेताओं में से उन्होंने सर्वाधिक 12 फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया।

मनोज कुमार पहले ऐसे निर्माता निर्देशक थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जोड़ी को परदे पर पेश किया। वर्ष 1974 में उन्होंने 'रोटी कपड़ा और मकान' नामक फिल्म बनाई। इस फिल्म में उन्होंने स्वयं के साथ अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और धीरज कुमार को एक साथ परदे पर उतारा। कहने को तो यह अमिताभ और शशि कपूर की पहली एकसाथ वाली फिल्म थी, लेकिन इस पूरी फिल्म में उनका एक भी दृश्य साथ में नहीं था।

इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन शशि कपूर के साथ लगातार 12 और फिल्मों में नजर आए जिनमें से एक फिल्म 'अजूबा' के निर्माता निर्देशक स्वयं शशि कपूर थे। शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ कुल 13 फिल्मों में काम किया जिनमें से 7 फिल्में सुपर हिट, 5 फिल्में असफल और एक (अजूबा) सुपर फ्लॉप साबित हुई। उनकी जोडी की हिट फिल्में रह - रोटी कपड़ा और मकान (1974), दीवार (1975), कभी-कभी (1976), त्रिशूल (1978), काला पत्थर (1979), सुहाग (1979), नमक हलाल (1982), जबकि इमान धरम (1977), दो और दो पाँच (1980), शान (1980), सिलसिला (1981) और अकेला (1991) असफल फिल्में रही।

सिलसिला के दस वर्ष बाद शशि कपूर अमिताभ बच्चन के साथ जहाँ रमेश सिप्पी निर्देशित 'अकेला' में नजर आए, वहीं इसी वर्ष उन्होंने अमिताभ बच्चन और अपने भतीजे ऋषि कपूर को लेकर एक फंतासी फिल्म 'अजूबा' का निर्माण व निर्देशन किया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही थी।