फैंस के दिलों पर 50 साल से भी ज्यादा समय से राज कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज शनिवार (11 अक्टूबर) को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खास अंदाज में बधाई और शुभकामनाएं दे भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोंटाज वीडियो शेयर किया, जिसमें अमिताभ की यादगार फिल्मों की झलकियां नजर आ रही हैं। इसके साथ जैकी ने लिखा, “मेरा आदर हमेशा आपके लिए रहेगा।” वीडियो में उन्होंने 'अतरंगी यारी' गाना ऐड किया।
मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भी अमिताभ को बधाई देते हुए उनके साथ एक तस्वीर साझा की। फराह ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे लीजेंड अमिताभ बच्चन।” अभिनेता मनीष पॉल ने बिग बी के साथ कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, सर! आपकी फिल्में और किरदार हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।” प्रभास ने अमिताभ की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर। आपकी महान विरासत को देखना और आपके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपका आने वाला साल बहुत अच्छा और खुशहाल रहे, सर। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, “हमारे आइकन, रोल मॉडल अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, “महानायक अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको निरंतर अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां मिलें। साल 1984 से हमारे बीच स्नेह भरा रिश्ता है, जब हम दोनों पहली बार संसद के सदस्य बने थे। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में उनकी उपस्थिति हमेशा खास रही है। फरहान अख्तर, अजय देवगन, काजोल, सुनील शेट्टी, भूमि पेडनेकर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ को बधाई देने के लिए उनके घर ‘जलसा’ के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़अमिताभ के फैंस और करीबी उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उनके मुंबई स्थित घर ‘जलसा’ के बाहर एकत्र हुए। हर साल की तरह इस बार भी बिग बी के जन्मदिन का जश्न रात से ही शुरू हो गया और उनके चाहने वालों ने इसे एक त्योहार में बदल दिया। जलसा के बाहर देर रात से ही फैंस जमा होने लगे। कुछ लोग मिठाई लेकर आए तो कुछ लोग उनके मशहूर किरदारों की तरह तैयार होकर पहुंचे। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें फैंस अमिताभ के सुपरहिट गाने ‘खईके पान बनारस वाला’ पर डांस करते दिख रहे हैं।
उनमें से एक फैन ने तो खुद को अमिताभ स्टाइल में तैयार किया हुआ था। एक फैन ने कहा, “गुरुदेव को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे हमेशा स्वस्थ रहें, मस्त रहें और हमें यूं ही प्रेरणा देते रहें।” दूसरे फैन ने भावुक होकर कहा, “हमारे लिए 11 अक्टूबर किसी त्योहार से कम नहीं। आज सदी के महानायक का जन्मदिन है, यही हमारे लिए दिवाली और होली है।” अमिताभ के परिवार के सदस्य भी बधाई देने पहुंचे।
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर से एक लक्जरी कार निकलती है जिसमें उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आ रही हैं। उल्लेखनी है कि अमिताभ ने साल 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से करिअर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 1973 में आई 'जंजीर' ने उनके करिअर को नई ऊंचाइयां दीं। अमिताभ अब 'कल्कि 2898 एडी 2', 'ब्रह्मास्त्र 2', 'आंखें 2' में नजर आएंगे।