अमिताभ बच्चन को मिला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, इवेंट के दौरान अभिषेक की इन बातों पर फिदा हुए फैंस, Video Viral

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भले ही 81 साल के हो गए हों लेकिन मनोरंजन जगत में उनकी चमक आज भी बरकरार है। फैंस के बीच अमिताभ का इतना जबरदस्त क्रेज है कि वे नए-नए हीरो को भी मात देते हैं। ‘शहंशाह’, ‘सदी के महानायक’, ‘बिग बी’ जैसे कितने ही न्यारे और प्यारे नामों से मशहूर अमिताभ को बुधवार (24 अप्रैल) को 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड' से सम्मानित किया गया।

मुंबई में हुई एक इवेंट में महान गायिका दिवंगत लता मंगेशकर की छोटी बहन गायिका उषा मंगेशकर ने अमिताभ को इस सम्मान से नवाजा। हालांकि अमिताभ को यह पुरस्कार लता की एक और छोटी बहन दिग्गज गायिका आशा भोसले के हाथों मिलना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने से वह इंवेट में शामिल नहीं हो सकीं। समारोह के दौरान मशहूर संगीतकार ए.आर रहमान को मास्टर दीनानाथ से और एक्टर रणदीप हुड्डा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।

सम्मान मिलने के बाद अमिताभ ने स्टेज पर कहा कि यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं कभी भी खुद को इसके काबिल नहीं समझता, लेकिन हृदयनाथजी ने बहुत कोशिश की ताकि मैं यहां आ सकूं। उन्होंने मुझे पिछले साल भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मैं नहीं आ पाया था। हृदयनाथजी, मैं पिछली बार ना आने के लिए आपसे माफी मांगता हूं। मैंने तब आपको बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।

मैं बिल्कुल ठीक था, लेकिन यहां नहीं आना चाहता था। इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा। अमिताभ के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो हाल ही उनकी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से तगड़ा लुक सामने आया था। इसके अलावा अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

अभिषेक बच्चन ने पिता का रखा पूरा ध्यान, स्टेज पर बैठे लोगों का भी रखा मान

बता दें कि अमिताभ को उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन इवेंट में लेकर गए थे। वे यहां पिता को पैप्स की भीड़ से बचाते नजर आए। अमिताभ को कम ही इवेंट्स में देखा जाता है इसलिए जब भी वे पैपराजी की नजरों में आते हैं भारी भीड़ जमा हो जाती है। अभिषेक ने बहुत धैर्य के साथ मीडिया को हैंडल करते हुए पिता के आगे जाने के लिए रास्ता बनाया। इसी तरह अभिषेक को जब स्टेज पर बुलाया गया और गुलदस्ता देकर बैठने को कहा गया। मंच पर सभी दिग्गज बैठे थे और वे उम्रदराज थे।

वे लोग उठ गए और अपनी कुर्सी अभिषेक को देने लगे। हालांकि अभिषेक ने उन सबका सम्मान करते हुए उन्हें वापस बैठा दिया और खुद ऑडियंस के बीच जाकर बैठ गए। अभिषेक की इन बातों के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमिताभ हमेशा लोगों के साथ बहुत अदब से पेश आते हैं और अभिषेक में भी ऐसे ही संस्कार देखने को मिले। ऐसे में फैंस उनकी पर्सनलिटी पर मर मिटे।