हॉलीवुड की लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा : द लॉयन किंग' का हिंदी ट्रेलर आज बुधवार (20 नवंबर) को रिलीज हो गया है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ उनके दोनों बेटों अबराम और आर्यन खान की भी आवाजें हैं। वे ‘मुफासा’, ‘सिम्बा’ और ‘छोटे मुफासा’ को अपनी आवाज देंगे। इस फिल्म से कई और सितारे भी जुड़े हैं। फिल्म में मकरंद देशपांडे ने ‘रफीकी’, संजय मिश्रा ने ‘पुंबा’, श्रेयस तलपड़े ने ‘टिमॉन’ और मियांग चेंग ने ‘ताका’ को आवाज दी है। एक मिनट और 56 सैकंड की क्लिप में कई शानदार नजारें और मजेदार कहानी है।
फिल्म के डायरेक्टर बैरी जेनकिंस हैं। साल 2019 की लाइव-एक्शन 'द लॉयन किंग' फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद 'मुफासा : द लॉयन किंग' प्रीक्वल और सीक्वल दोनों के रूप में काम करती है। कहानी वहां से शुरू होती है जब ‘रफीकी’ दो शेरों ‘मुफासा’ और ‘ताका’ की कहानी ‘कियारा’ को सुनाता है, जो ‘मुफासा’ की पोती और ‘सिम्बा’ व ‘नाला’ की बेटी है।
ट्रेलर में अनाथ ‘मुफासा’ और ‘ताका’ के बीच दोस्ती की शुरुआत की झलकियां दिखाई गई हैं, जो एक शेर का बच्चा है और सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने वाला है। फिल्म के तेलुगु डब वर्जन में ‘मुफासा’ को महेश बाबू तथा तमिल वर्जन में अर्जुन दास ने आवाज दी है। ‘मुफासा : द लॉयन किंग’ 20 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।
सलमान-शाहरुख को मिल रही हैं लगातार धमकियां, किया मताधिकार का प्रयोगआज बुधवार (20 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए मतदान हुआ। इसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपना वोट डाला। लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बावजूद सलमान ने नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच घिरे हुए नजर आए।
वोट डालने के बाद सलमान ने फैंस का अभिवादन कर हाथ हिलाया और फिर वहां से चले गए। सलमान को देख लोग काफी खुश हुए। सलमान के माता-पिता भी वोट डालने के लिए पहुंचे। इसके अलावा शाहरुख पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ नजर आए। शाहरुख व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने, सिर पर कैप और ब्लैक चश्मा लगाए दिखे। गौरी ने ब्लू डेनिम, व्हाइट टी-शर्ट के साथ बेज ब्लेजर कैरी किया हुआ था।
बेटी सुहाना काफी सिंपल लुक में नजर आईं। बता दें कि सलमान के बाद शाहरुख को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंग गैंग ने ली थी। साथ ही उन्होंने सलमान को वॉर्निंग भी दी है। तब से ही सलमान को पब्लिक प्लेस पर बहुत कम स्पॉट किया जा रहा है।