फैंस से सदी के महानायक की पदवी पा चुके अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे पर्दे पर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने चाहने वालों को हमेशा अपडेट देते रहते हैं। अब अमिताभ ने आज गुरुवार (19 सितंबर) को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फैंस से माफी मांगी है। दरअसल अमिताभ ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो में मराठी शब्द का गलत उच्चारण किया था, जिसकी जानकारी उनके दोस्त ने उन्हें दी।
इस पर अब अमिताभ ने माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने सही शब्द का भी उच्चारण किया है। अमिताभ ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो किया था कि मैं कचरा नहीं करूंगा। उसको मैंने मराठी में कहा था जिसमें कचरा शब्द का उच्चारण गलत हो गया था। मेरे दोस्त सुदेश भोंसले ने मुझे बताया कि आपने इस शब्द का उच्चारण गलत किया है। मैं वीडियो में अपनी गलती सुधार रहा हूं। मी कचरा करणार नाही। मैं कचरा नहीं करूंगा। आपका धन्यवाद।
अमिताभ ने हाथ जोड़कर माफी मांगने वाली इमोजी भी बनाई है। फैंस को यह बात बहुत पसंद आ रही है। वे अमिताभ की विनम्रता के कायल हो गए हैं। इतनी बड़ी हस्ती के इस व्यवहार को देख हर कोई बिग बी की तारीफ कर रहा है। बता दें सुदेश एक मशहूर गायक हैं, जो कई गानों में अमिताभ को आवाज दे चुके हैं। अमिताभ के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। फिल्म में अमिताभ ने ‘अश्वतथामा’ का किरदार निभाया था। अब वह फिल्म ‘वेट्टैयन’ में साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे।
दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता पंडित ने शाहरुख को लेकर किया खुलासामशहूर म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव ने 9 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था। हाल ही में उनकी पत्नी अभिनेत्री विजयता पंडित ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विजेयता ने लहरें को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब आदेश अस्पताल में थे...तब शाहरुख हमसे मिलने आते थे। जब आदेश अपनी अंतिम सांस ले रहे थे तब निधन से एक दिन पहले, उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा और हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा किया...वह कुछ नहीं कह सके लेकिन वे इशारे में कहना चाह रहे थे कि मेरे जाने के बाद तुम बेटे का ख्याल रखना। उन्होंने भी हामी भरी थी।
शाहरुख का जो नंबर हमें दिया गया था वह काम नहीं कर रहा है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि वह आदेश के अच्छे दोस्त रह चुके हैं। यही समय है शाहरुख कि हमें आपकी जरूरत है। प्लीज आइए और मेरे बेटे की मदद करिए। उसे थोड़ा साथ की जरूरत है। शाहरुख अवितेश के साथ रेड चिलीज बैनर में एक फिल्म बना सकते हैं...वह बहुत अच्छा एक्टर है।
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ जैसी शाहरुख की कई फिल्मों के लिए मेरे भाइयों जतिन-ललित ने सुपरहिट गाने दिए हैं। जब शाहरुख इंडस्ट्री में नए आए थे, तब उनकी सफलता में मेरे भाइयों का बड़ा योगदान था...अब उन्हें इन सब पर विचार करना होगा।