प्रवासी मजदूरों को अमिताभ बच्चन ने 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स की मदद से पहुंचाया घर

लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की चीजों के लिए संघर्ष कर रहे मजदूरों की मदद के लिए सेलेब्स आगे आ रहे हैं। सोनू सूद, प्रकाश राज, स्वरा भास्कर और अमिताभ बच्चन ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने मजदूरों को उनके घर सही सलामत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

अमिताभ बच्चन ने श्रमिकों को फ्लाइट से उनके गृह राज्य पहुंचाने की कवायद शुरू की है। 10 जून और 11 जून के दिन 6 विशेष फ्लाइट की मदद से हजारों मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुचाया जा रहा है। हर फ्लाइट में 180 यात्रियों को उनके घर पहुचाया जा रहा हैं। बुधवार सुबह दो फ्लाइट को रवाना कर दिया गया है। तीसरी चार्टर्ड फ्लाइट आज दोपहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करेगी। इस दौरान वहां एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव वहां मौजूद रहेंगे। अमिताभ बच्चन और उनकी टीम द्वारा 'मिशन मिलाप' के बैनर तले फ्लाइट से लोगो को घर भेजा जा रहा है।

सड़क के रास्ते यूपी के प्रवासियों को घर पहुंचाया

इससे पहले बिग बी ने सड़क के रास्ते यूपी के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया था। अमिताभ बच्चन की ओर से को-ऑर्डिनेशन संभालने वाले AB कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने बताया की, '10 जून को मुंबई से रवाना होने वाली चार फ्लाइट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी और बिहार के पटना के लिए रवाना हो रही है, जबकि दो फ्लाइट 11 जून को उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग चलो शहरों के लिए रवाना होगी। एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले यात्रियों को खाने के सामान, ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए है। सभी सुरक्षित अपने घर पहुचे यही प्राथमिकता है।'

कुछ दिनों पहले प्रवासियों के लिए अमिताभ बच्चन और उनके ऑफिस एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से मुंबई से 10 बसें यूपी के लिए रवाना की गई थीं। इस दौरान यात्रियों के खाने-पीने और आरामदेह यात्रा का पूरा ख्याल रखा गया था। इस काम को मुम्बई के माहिम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगार ट्रस्ट के साथ मिलकर किया गया था। इस दौरान प्रवासियों के बसों में बैठकर रवाना होते हुए कई सारी तस्वीरें भी सामने आई थीं।