फैंस से सदी के महानायक की पदवी पा चुके सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मनाया। बर्थडे पर उन्होंने खुद को एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट की है। उन्होंने नई चमचमाती इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 खरीदी। इसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें अजय देवगन, थलापति विजय, जैकलीन फर्नांडिज, किम शर्मा, रेखा, शेखर सुमन, जहीर इकबाल और जयराम रवि जैसी सेलिब्रिटी के पास भी यह कार है। उल्लेखनीय है कि बिग बी का शानदार कार कलेक्शन है।
अमिताभ के गैराज में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रोल्स रॉयस फैंटम VII, लेक्सस एलएक्स 570 और मिनी कूपर एस भी हैं। नई बीएमडब्ल्यू आई7 के लुक-फीचर्स और पावर-रेंज दमदार हैं। इसका व्हीलबेस भी काफी बड़ा है। इसमें आकर्षक ग्रिल्स के साथ ही जबरदस्त लाइट्स दिखती हैं। कार में 14.9 इंच का कर्व्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iDrive 8 ऑपरेटिंग और रियर पैसेंजर के लिए 31.3 इंच की 8K स्क्रीन समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। यह इलेक्ट्रिक कार महज 4.7 सैकंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है। यह 195 kW DC चार्जिंग सपोर्ट करती है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ की पहली गाड़ी एक सैकंड हैंड कार फिएट 1100 थी। अमिताभ कई मौकों पर बचा चुके हैं कि कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की सफलता के बाद यह वाहन खरीदा था, जो उनके करिअर में एक मील का पत्थर है और उनके स्टारडम में वृद्धि का प्रतिबिंब है। अमिताभ के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह इन दिनों टीवी की दुनिया के मशहूर क्विज बेस्ट रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। हाल ही उनकी फिल्म ‘वेट्टैयन’ रिलीज हुई है, जिसमें वे रजनीकांत के साथ रंग जमा रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ थी, जो सुपरहिट रही।
रश्मिका मंदाना हो चुकी हैं डीपफेक वीडियो का शिकार, भारत सरकार की मुहिम का हिस्सा बनींपूर्व में डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकीं ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 14C की ब्रैंड एंबेसडर बन गई हैं। इसका मतलब है कि रश्मिका भारत सरकार के साइबर क्राइम के खिलाफ जारी एक नई पहल का हिस्सा बन गई हैं। इस बात की जानकारी रश्मिका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी। रश्मिका ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “हम डिजिटल युग में जी रहे हैं। इस वक्त साइबर क्राइम पीक पर है। मैंने इसे फेस किया है।
मेरा मानना है कि हमारी ऑनलाइन दुनिया की सुरक्षा के लिए सख्त उपायों का समय आ गया है। आइए हम लोग अपने और अपने आनी वाली जनरेशन के लिए एक सेफ साइबरस्पेस बनाने के लिए एकजुट हों। मैं जागरूकता लाना चाहती हूं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर क्राइम से बचाना चाहती हूं। इसलिए मैं 14C (इंडियन साइबर क्राइम के कॉर्डिनेशन सेंटर) की ब्रैंड एंबेसडर बन गई हूं। मुझे और भारत सरकार को आपकी मदद करने दें। आप 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर जाकर साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज करें।
कुछ महीने पहले मेरा एक डीपफेक वीडियो शेयर किया गया जो एक साइबर क्राइम था। इसलिए मैंने तय किया कि मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगी। मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि मुझे इस लड़ाई में सरकार का साथ मिला।” उल्लेखनीय है कि रश्मिका के अलावा काजोल, कैटरीना कैफ सहित कई एक्ट्रेस डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुकी हैं। इस टेक्नोलोजी का इस्तेमाल अश्लीलता फैलाने के साथ लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है। रश्मिका के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह इन दिनों 'पुष्पा' 2 को लेकर सुर्खियों में हैं।