क्रिकेट में भारतीय टीम की वर्तमान स्थिति किसी भी भारतीय को गर्व करा सकती हैं। अब भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में हैं, जिसके पास हर पोजीशन के लिए बैट्समैन, बॉलर और फील्डर के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसी वजह से भारतीय टीम जीत के नए आयाम और रिकॉर्ड कायम कर रहीं हैं। इसी के साथ हमारे भारतीय क्रिकेटरों के नाम भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल हैं। जो कि हर भारतीय के लिए खुशी की बात हैं। अगर आप इन रिकॉर्ड से अनजान हैं तो आइये बताते हैं आपको इन रिकार्ड्स के बारे में...
* सचिन तेंदुलकर के सौ शतक :भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हर रिकॉर्ड पर भारतीय क्रिकेट फैन गर्व करता है। सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं। वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
* रोहित शर्मा के टीन दोहरे शतक भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया है। हिटमैन रोहित ने अपने करियर का पहला शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बेंगलुरु में और दूसरा शतक साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में और तीसरा दोहरा शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में बनाएं। रोहित ने एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
* इरफान पठान का पहले ओवर में हैट्रिक का कारनामा :क्रिकेट में हैट्रिक लेना कोई साधारण काम नहीं है। लेकिन भारत के इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में ही तीन लगातार गेंदों पर तीन विकेट चटका कर ये मुकाम हासिल किया था। इस हैट्रिक की सबसे खास बात ये रही कि इरफान ने ये हैट्रिक पाकिस्तान के खिलाफ ली थी।
* धोनी के नाम सारे वर्ल्ड कप :भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने ICC के सभी फॉर्मेट जितने का रिकॉर्ड बनाया है। धोनी ने साल 2007 में टीम इंडिया को टी20 का विश्व कप जिताया, फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई और 2011 में वनडे का विश्वकप भी दिलाया। धोनी ने ये सारे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड अपने नाम किये है।
* राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड :टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यदि सचिन तेंदुलकर के नाम है तो राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज हैं। अपनी बेहतरीन तकनीक और टिकाऊ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे द्रविड़ को पूरी दुनिया द वाल के नाम से जानती थी।
* बापू नादकर्णी का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड :भारत के बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी को क्रिकेट इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाजों में गिना जाता है। नादकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963 में लगातार 21 मेडन ओवर डाले थे। उन्होने अपने इस स्पेल में लगातार 131 डॉट बॉल फेंकी थी। उन्होने 32 ओवर में 27 मेडन सहित सिर्फ 5 रन खर्च किया था।