मेंटल हेल्थ के लिए कई सालों से थेरेपी ले रही हैं आलिया, कहा-कोई नहीं होता परफेक्ट, मदरहुड जर्नी पर भी की बात

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (31) ने 14 अप्रैल 2022 को एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी की थी। उसी साल नवंबर में आलिया ने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने मदरहुड जर्नी से लेकर मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की। आलिया ने ‘वॉग’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं कई सालों से हर हफ्ते थेरेपी क्लास ले रही हूं, जिसके बाद मैंने खुद में कई बदलाव देखे हैं।

मैं किस तरह प्रोफेशनल और मदर ड्यूटी को एक साथ मैनेज कर पाती हूं ये सब मानसिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। मुझे हमेशा लगता है कि लोग क्या सोच रहे होंगे। क्या वो ये सोच रहे होंगे कि मैं सबकुछ अच्छी तरह से मैनेज कर पाती हूं। हालांकि कोई आपके बारे में नहीं सोचता, फिर भी आप खुद को लेकर कई बार क्रिटिकल हो जाते हो। मैं अपनी मेंटल हेल्थ पर काम करती हूं। आलिया ने आगे कहा कि मैं हर हफ्ते थेरेपी सेशन के लिए जाती हूं।

जहां मैं अपने डर के बारे में बोलती हूं। उसका सामना करती हूं। ये एक ऐसी चीज है जो 1-2-5 या 10 दिन में आप फिगर आउट नहीं करते हो। ये एक लंबा प्रोसेस है। आप खुद के टुकड़ों को जोड़ते हो और खुद को रोज एक नया इंसान बनाने की कोशिश करते हो। कोई परफेक्ट नहीं होता। न ही कोई सारी चीजों को एक साथ मैनेज कर पाता है। हर बार आपको आपके सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं।

मैं काम के साथ राहा को भी मैनेज करती हूं : आलिया भट्ट

आलिया ने इसी तरह ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ संग बातचीत में मदरहुड जर्नी को लेकर बात की। आलिया ने कहा कि मैं काम के साथ राहा को भी मैनेज करती हूं। वो मुझे चीजों से निकलने के लिए एनर्जी देती है। हर किसी के लिए लाइफ मुश्किल होती है। हम बैठकर बस कम्प्लेंट नहीं कर सकते। हमें सॉल्यूशन ढूंढने होंगे। आलिया ने पिछले साल क्रिसमस के आस-पास पहली बार सार्वजनिक तौर पर राहा का चेहरा दिखाया था।

राहा को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल फिल्म ‘जिगरा’ पर काम कर रही हैं। इसके डायरेक्टर वसन बाला हैं। फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी।

इसमें रणबीर और विक्की कौशल भी हैं। आलिया की पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पिछले साल रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई। आलिया को पिछले साल ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।