अक्षय खन्ना की अदाकारी ने जीता सौम्या टंडन का दिल, ‘गोरी मैम’ ने की खुलकर तारीफ

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद से फिल्म लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है और कमाई के नए आयाम स्थापित कर रही है। मूवी के कलाकारों की एक्टिंग की चारों तरफ चर्चा है। इन्हीं नामों में टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री और भाबीजी घर पर हैं की ‘गोरी मैम’ के रूप में मशहूर हुईं सौम्या टंडन भी शामिल हैं।

सौम्या टंडन इस फिल्म में अक्षय खन्ना की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं और उनके इस बदले हुए अवतार ने दर्शकों को pleasantly surprise किया है। हाल ही में उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ अपने अनुभव और उनकी अदाकारी को लेकर खास बातें साझा कीं।

अक्षय खन्ना के साथ काम करने का सौम्या का अनुभव—‘स्क्रीन पर बेहद खिंचाव रखते हैं’

न्यूज़18 शोशा से बातचीत में सौम्या ने कहा, “मैं अक्षय खन्ना की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। जब वे कैमरे के सामने आते हैं, तो उनकी उपस्थिति ही स्क्रीन को निखार देती है। उनकी एक्टिंग इतनी सहज और प्रभावशाली होती है कि उन्हें देखना हमेशा ही सुखद लगता है। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बेहद खास अनुभव रहा।”

उन्होंने आगे बताया कि भले ही उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन अक्षय खन्ना की मेहनत और डेडिकेशन सेट पर हर किसी के बीच चर्चा का विषय था।

अक्षय की परफॉर्मेंस पर सौम्या की दो टूक—‘उन्होंने अपना सब कुछ दे दिया’

सौम्या ने कहा, “मैं पूरी फिल्म का हिस्सा नहीं थी, लेकिन शूटिंग के दौरान सभी से यही सुना कि यह प्रोजेक्ट काफी चुनौतीपूर्ण था। अक्षय ने इसमें अपना पूरा 2000 प्रतिशत झोंक दिया है, और वह स्क्रीन पर साफ दिखता है। मुझे लगता है कि वे जितनी तारीफ पा रहे हैं, वे उससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं।”

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है, क्योंकि दर्शक भी अक्षय की अभिनय क्षमता की तारीफ करते नहीं थक रहे।

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धूम—चार दिन में 126 करोड़ का आंकड़ा पार

धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की स्टारकास्ट और मजबूत कहानी ने इसे सुपरहिट बना दिया है।

सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 23 करोड़ रुपये कमाए और इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 126 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। तेज़ रफ्तार कमाई से साफ है कि दर्शकों पर धुरंधर का जादू पूरी तरह चल चुका है।