बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (57) 90 के दशक की शुरुआत से अब तक दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अक्षय आज भी सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। भले ही पिछले कुछ समय से उनके खाते में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं है, लेकिन फिल्ममेकर्स और फैंस के बीच उनका चार्म कम नहीं हुआ है। उनकी फिल्में लगातार कतार में लगी रहती हैं। आज रविवार (5 जनवरी) को अक्षय की देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हुआ।
इसमें अक्षय का दमदार अंदाज देखने को मिला। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने पिछले साल आई अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की। साल 2024 में अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' आई। अक्षय को इन तीनों मूवी से निराशा हाथ लगी। इसके अलावा 'स्त्री 2' और 'सिंघम अगेन' में उनका गेस्ट अपीरिएंस था। ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही लेकिन इसका क्रेडिट लीड एक्टर्स को मिला। 'खेल-खेल में' ओटीटी पर आई थी लेकिन फिर भी इसे अटेंशन नहीं मिला।
जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार तो नहीं हो रहा है। अच्छी चीज तो ये है कि आप लगातार मेहनत करते रहिए। मैं खुद से भी यही कहता हूं और दूसरों से भी कि आपको हमेशा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि मुझे एक साल में बस दो फिल्में करनी चाहिए। मगर मैं और ज्यादा फिल्में कर सकता हूं और क्यों ना करूं। मेरा पूरा करिअर इसी तरह तेजी से डेडिकेशन के साथ काम करते हुए बना है। मुझसे ये भी कहा जाता है कि कंटेंट बेस्ड फिल्म ना करूं, मैं नहीं करता। फिर भी फिल्में नहीं चलती। मुझे बहुत गर्व है कि मैंने 'सरफिरा' जैसी फिल्म बनाई। वो मेरी बेस्ट फिल्मों में से एक है।
जब मैं वर्दी पहनता हूं, तो यह मुझे ताकत से भर देती है : अक्षय कुमारअक्षय ‘स्काई फोर्स’ में एक भारतीय वायु सेना (IAF) अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। वर्दी पहनने के लिए उनके भावनात्मक जुड़ाव के बारे में पूछा गया तब अक्षय ने बताया कि मेरे पिता सेना में थे, इसलिए यह भावना मुझमें अंतर्निहित है। जब मैं वर्दी पहनता हूं, तो यह अपने आप ही मुझे ताकत से भर देती है। मैंने पहले भी कई तरह की वर्दी पहनी है, लेकिन यह पहली बार है जब मैं भारतीय वायु सेना की वर्दी पहन रहा हूं।
बता दें यह फिल्म देशभक्ति थ्रिलर हाई-ऑक्टेन हवाई युद्ध दृश्यों के इमोशन और भारत के सबसे साहसी सैन्य अभियान की मनोरंजक कथा है। ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2025 में अक्षय कॉमेडी में भी वापसी कर रहे हैं। उनकी 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' कतार में है। वे प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' में भी नजर आएंगे।