‘बिग बॉस 6’ की लोकप्रिय कंटेस्टेंट सना खान का घर एक बार फिर किलकारियों से गूंज उठा। सना दूसरी बार मां बनी हैं। सना और उनके पति अनस सैयद ने बेटे की आने की खुशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। सना ने सोमवार (6 जनवरी) को इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर यह जानकारी दी। सना ने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है। दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी को हुआ। सना और अनस पहले ही एक बेटे सैयद तारिक जमील के माता-पिता हैं।
जुलाई 2023 में कपल ने तारिक का स्वागत किया था। सना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है। जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है। हैप्पी पेरेंट्स।” सना ने पिछले साल 24 नवंबर को दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उस वक्त एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “सैयद तारिक जमील बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड हैं। डियर, अल्लाह हम लोग इस आशीर्वाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अलहम दुल्ला।”
सना ने अपने यूट्यूब व्लॉग में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। वीडियो में सना ने अस्पताल तक जाने की जर्नी को दिखाया। अनस ने छोटे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा भी साथ में नजर आ रहा है। हालांकि इस दौरान सना कहीं नहीं दिखीं।
सना ने साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बना ली थी दूरी, अनस के साथ की शादीएक्टर व फिल्ममेकर अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने सना की पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ अल्हम्दुलिल्लाह लिखा। सना ने 21 नवंबर 2020 को मौलवी व बिजनेसमैन अनस के साथ सूरत में शादी की थी। सना ने अक्टूबर 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इससे पहले वह कई फिल्मों और टीवी शो में दिखाई दी थीं। सना BB 6 में दूसरी रनर अप बनी थीं।
सना ‘झलक दिखला जा 7’, ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 6’ जैसे कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रहीं। वह ‘हल्ला बोल’, ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ सहित कई साउथ इंडियन मूवी में काम कर चुकी हैं। सना अब लोगों को सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर सीख देती हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो शेयर करती रहती हैं। खास बात है कि पहले सना शॉर्ट ड्रेसेज में नजर आती थीं लेकिन अब सिर्फ हिजाब पहनती हैं।