2 News : यश ने शेयर किया ‘टॉक्सिक’ का पोस्टर, बर्थडे पर देंगे सरप्राइज, ‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर रिलीज

साउथ इंडियन स्टार यश ने अपनी केजीएफ फ्रेंचाइजी से खूब लोकप्रियता हासिल की। वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। ‘टॉक्सिक’ का ऐलान पिछले साल किया गया था और एक टीजर सामने आया था। यश ने आज सोमवार (6 जनवरी) को ‘टॉक्सिक’ से नया अपडेट दिया है। यश 8 जनवरी को 39वें जन्मदिन पर बड़ा सरप्राइज देंगे। यश ने नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे एक विंटेज कार के पास हैट लगाए स्मोकिंग करते दिख रहे हैं।

यश का लुक देखते ही बन रहा है। यश ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “उसे मुक्त कर रहा हूं...” आगे यश ने कहा कि 8 जनवरी की सुबह 10.25 पर मिलते हैं। माना जा रहा है कि उस दिन ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया जाएगा, जो फैंस के लिए रिटर्न गिफ्ट होगा। उल्लेखनीय है कि टॉक्सिक एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसमें यश अलग ही अवतार में दिखने वाले हैं। फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं।

फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। फिल्म में करीना कपूर खान, साई पल्लवी, नयनतारा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काम करते दिख सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। अगर ऐसा होता है तो यश की फिल्म की टक्कर पॉपुलर हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ से होगी। दरअसल, ‘अवतार 3’ भी दिसंबर में रिलीज की जा रही है, जिसका मेकर्स ऐलान भी कर चुके हैं।

‘पाताल लोक’ में एक बार फिर दिखेगी जयदीप अहलावत की शानदार अदाकारी

लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर आज सोमवार (6 जनवरी) को रिलीज हो गया। ट्रेलर में अंडरडॉग इंस्पेक्टर ‘हाथीराम चौधरी’ को अनदेखे और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में उतारा गया है। नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित यह ट्रेलर दिखाता है कि कैसे हाथीराम भरोसेमंद सहयोगी इमरान अंसारी के साथ मिलकर सच की खोज में सिस्टम की ताकतों और समाजिक बुराइयों के खिलाफ जिद जारी रखता है।

एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी कामगार के लापता होने की जांच करने का काम सौंपे जाने के बाद ‘हाथीराम’ को संघर्षों से लड़ते हुए रहस्यों के चक्रव्यूह से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अविनाश अरुण धवारे सीरीज के डायरेक्टर हैं। इसे सुदीप शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।

दूसरे सीजन में पहले सीजन वाले जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग तो नजर आएंगे ही, साथ ही तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे नए कलाकारों की अदाकारी भी देखने को मिलेगी। ‘पाताल लोक 2’ का प्रीमियर 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर होगा। ट्रेलर रिलीज इवेंट में जयदीप ने कहा कि ‘पाताल लोक 1’ मेरे करिअर की एक विशेष उपलब्धि थी और इसे मिली जबरदस्त सराहना आज भी मुझे विनम्र बनाती है।