Box Office Collection: चौथे दिन अक्षय की 'राम सेतु' ने किया इतना कारोबार, अजय की 'थैंक गॉड' के कलेक्शन आई भारी गिरावट

दिवाली की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार 'राम सेतु' और अजय देवगन 'थैंक गॉड' लेकर सिनेमाघरों में पहुंचे। दोनों फ़िल्में 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अक्षय की फिल्म में भगवान श्रीराम की कहानी से गहरा कनेक्शन रखने वाले उस माइथोलॉजिकल पुल का जिक्र है, जिसके जरिए श्रीराम समुद्र पार कर के लंका पहुंचे थे। वहीं अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' एक कॉमेडी फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई से यह साफ हो गया था कि अक्षय कुमार की फिल्म अजय देवगन की फिल्म से आगे जाने वाली है।

'राम सेतु' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीं, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' को पहले दिन 8.1 करोड़ रुपये की ही ओपनिंग मिली। पहले 3 दिन में 'राम सेतु' ने बॉक्स ऑफिस पर 35.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं, 'थैंक गॉड' 18.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। अब दोनों फिल्मों का चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। 80 से 100 करोड़ के बीच बनी अक्षय कुमार की फिल्म ने चौथे दिन 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया जिसके बाद फिल्म का अब तक कलेक्शन 42.40 करोड़ रुपये हो चुका है। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा जंप आ सकता है और माना जा रहा है कि रविवार के अंत में कलेक्शन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है।

उधर, 'थैंक गॉड' ने चौथे दिन 3.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 21.55 करोड़ रुपये हो चुका है। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में एक अच्छा जंप आना बहुत जरूरी है, वरना एक हफ्ते में इसका कलेक्शन 50 करोड़ तो दूर, 40 करोड़ तक पहुंच पाना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा। बता दे, 'थैंक गॉड' का बजट भी तकरीबन 75 करोड़ रुपये का है। ऐसे में एक हफ्ते का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये भी न होना, फिल्म के लिए मुश्किल की बात है और आगे इसका हिट होना तो नामुनकिन है।