Selfiee Box Office Day 1: बेहतर होता OTT पर रिलीज होती अक्षय की 'सेल्‍फी', ओपनिंग डे पर बेहद खराब शुरुआत!

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्‍म 'सेल्‍फी' देश में बड़े जोर-शोर से 2000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज तो हुई लेकिन पहले दिन ही दर्शकों के इसे खारिज कर दिया। राज मेहता के डायरेक्‍शन में बनी 'Selfiee' को दर्शकों के साथ ही समीक्षकों से भी बहुत बेकार रिव्‍यूज मिले हैं। एक सुपरस्‍टार की उसके सुपरफैन से लड़ाई की यह कहानी दर्शकों को पहले दिन रिझा नहीं पाई है और जैसे लक्षण है, यह आगे वीकेंड में भी कोई कमाल करती हुई नहीं दिख रही है। जो भी दर्शक सिनेमाघर पहुंचे हैं, उसकी एकमात्र वजह अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग है। लेकिन थ‍िएटर से निकलते हुए वे फैंस भी काफी निराश नजर आए।

'सेल्‍फी' अक्षय के करियर की सबसे बेकार ओपनिंग वाली फिल्‍म बनने वाली है। अक्षय कुमार की पिछली थ‍िएटर रिलीज 'राम सेतु' ने ओपनिंग डे पर 14.81 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि उससे पहले 'रक्षा बंधन' ने 8.02 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन जिस तरह से 'सेल्‍फी' के शोज खाली जा रहे हैं, यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ रुपये कमाते हुए दिख रही है। दरअसल, सिनेमाघरों में शुक्रवार को मॉर्निंग शोज में 100 में से महज 6 सीटें भरी हुई नजर आईं, जबकि दोपहर के शोज में भी 100 में से सिर्फ 9 सीटों पर ही दर्शक दिखे।

बता दे, अक्षय कुमार साल 2021 में 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी उसके बाद रिलीज हुई अक्षय की 'बच्‍चन पांडे', 'सम्राट पृथ्‍वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटाई हुई और अब 'सेल्‍फी' का नाम भी जुड़ता हुआ दिख रहा है।

'सेल्‍फी' का सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर जो हाल है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय की इस फिल्म को को सीधे ओटीटी पर रिलीज करना चाहिए था। वैसे भी अक्षय की 'कठपुतली' और 'लक्ष्‍मी' जैसी फिल्‍मों ने OTT पर रिलीज होकर लाज बचाई है। 'सेल्‍फी' की नाकामी राज मेहता के लिए भी झटका है।