‘पुष्पा’ फेम साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज मंगलवार (8 अप्रैल) को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। अल्लू ने मेकर्स के साथ मिलकर अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान किया है। इसके लिए अल्लू और ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली ने सन पिक्चर्स के साथ हाथ मिलाया है। सन पिक्चर्स ने अल्लू और और एटली का एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दोनों हस्तियां एक साथ मिलकर एक हाई-ऑक्टेन प्रोजेक्ट पर काम करती दिख रही हैं।
कैप्शन में लिखा है, “लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। AA22xA6 सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार झलक।” बता दें यह अल्लू की 22वीं और एटली की 6वीं निर्देशित फिल्म होगी। वीडियो में इस बात की झलक दिखाई गई है कि प्रोजेक्ट की कल्पना कैसी की जा रही है। दिखाया गया है कि टीम आगामी प्रोजेक्ट के लिए किन-किन पहलुओं पर काम कर रही है। टीम भारत के अलावा अमेरिका के भी कई टीम से मिली, जिसमें लोला वीएफएक्स समेत कई पॉपुलर स्टूडियो शामिल हैं। आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म किया गया है कि कहानी दुनिया से परे होगी, जिसमें अलौकिक और विदेशी जीव शामिल हो सकते हैं। यह प्रोजेक्ट पहले कभी नहीं देखे गए सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
आने वाले हफ्तों में स्टार-स्टड कास्ट का खुलासा किया जाएगा। साईं अभ्यंकर म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में टॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस बीच अल्लू ने पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चों के साथ मिलकर घर पर ही बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अल्लू को विश करते हुए स्नेहा ने फोटो शेयर की है। इसमें अल्लू बच्चों के साथ केक काट रहे हैं।
फोटो में पता चल रहा है कि घर के अंदर ही यह सेलिब्रेशन चल रहा है। स्नेहा ने अपने हाथ से केक बनाया और अल्लू बच्चों अयान व अराह के साथ मिलकर केक काट रहे हैं। स्नेहा ने लिखा है 'हैप्पी बर्थडे' साथ में दिल की इमोजी भी लगाई हुई है। अल्लू के लुक पर नजर डाले तो वे ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। अल्लू की पिछली फिल्म ‘पुष्पा 2’ पिछले साल रिलीज हुई थी और इसने पूरी दुनिया में धूम मचा दी। साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है ‘रेड 2’
अभिनेता अजय देवगन की मच अवेटेड मूवी ‘रेड 2’ का ट्रेलर आज मंगलवार (8 अप्रैल) को रिलीज कर दिया गया। यह आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। 'रेड 2' की कहानी आयकर विभाग की छापेमारी पर आधारित है। अजय IRS ऑफिसर अमय पटनायक बनकर लौट रहे हैं। फिल्म में अजय का सामना एक्टर रितेश देशमुख से होगा। रितेश नेता दादा भाई की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अजय की जोड़ी पहली बार एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ बनी है।
वाणी, अजय की पत्नी का रोल प्ले करेंगी। बता दें 'रेड 2' साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की रेड की सच्ची कहानी दिखाई गई थी। फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला और सानंद वर्मा की अहम भूमिका थी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता थे। यह फिल्म 40 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 153.62 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है।
अजय के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी। यूं तो फिल्म हिट रही लेकिन उसी समय कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के भी रिलीज होने से उसे कमाई में नुकसान उठाना पड़ा। अजय को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन वे आज भी उतने ही एक्टिव नजर आते हैं। फिल्ममेकर्स और फैंस की नजरों में उनकी काफी डिमांड है।