2 News : ‘जाट’ के सीक्वल और ‘लाहौर 1947’ के सवाल पर सनी ने दिया यह जवाब, शाहरुख के साथ फिर काम करने पर बोले…

सनी देओल (67) की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। फिल्म के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यह दो दिन बाद 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी हैं, जबकि मैत्री मूवी मेकर्स वालों ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस बीच सनी ने ‘जाट’ के सीक्वल पर बात की। सनी ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आजकल पार्ट 2 का इतना सिलसिला चला हुआ है कि हर कोई कहानी सोचता है कि इसका पार्ट 2 जरूर बन रहा होगा। तो कहानी को उस तरह से लेकर चलो।

अगर पिक्चर चलेगी और कैरेक्टर लोगों को अच्छा लगेगा, तो ही उसका पार्ट 2 बनता है, नहीं तो नहीं बन सकता है। अगर ‘जाट’ अच्छी कमाई करती है और यह किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होता है, तो पार्ट 2 बनने की संभावना है। सनी की पिछली फिल्म साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रिलीज हुई ‘गदर’ 2 थी, जो सुपरहिट रही। यह उनकी साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल थी, जिस पर भी लोगों ने भरपूर प्यार लुटाया था। सनी ने कहा कि ‘गदर 2’ इतनी सफल हुई, मगर जब हम उसे बना रहे थे तो सब कह रहे थे कि ये आउटडेटेड है।

ऐसा सिनेमा नहीं चलता। आर्ट मॉडर्न है, ये है वो है तो हमें समझ में नहीं आ रहा था कि ये मॉडर्न और आउटडेटेड क्या होता है? मगर दौर वैसा ही चल रहा था। मैं जो भी काम करता, उसे आउटडेटेड बोलते थे। मगर जब ‘गदर 2’ चल गई, तब बोलते हैं अरे यार, गलती हो गई। हम भी ऐसा ही कुछ बनाते हैं (हंसते हैं) तो ये हमेशा रहा है और ऐसा ही चलता रहेगा। जब कोई चीज सफल हो जाती है तो सब उसके पीछे भागते हैं। हमें अपनी कहानियों पर यकीन करना जरूरी है। अब सनी ‘लाहौर 1947’ और फिर ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। साथ ही वे रणबीर कपूर की मूवी ‘रामायण’ में हनुमान का रोल निभाते दिखेंगे।

सनी ने ‘लाहौर 1947’ को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह फिल्म निश्चित रूप से आ रही है। वह क्या हुआ वह फिल्म मैंने पहले शुरू की थी। उसकी काफी शूटिंग हो चुकी है। उसके बाद मैंने ‘जाट’ शुरू की लेकिन उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए लग रहा है क्योंकि आमिर खान उसके निर्माता हैं और वे एडिट करने में अपना वक्त ले रहे हैं। आमिर सबकुछ देखना चाहते हैं, वे हर चीज परफेक्ट चाहते हैं।

‘अगर ऐसा होता है तो मैं फिर एक बार शाहरुख के साथ जरूर काम करना चाहूंगा’

सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म 'डर' साल 1993 में रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही। दोनों स्टार्स इसके बाद किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। इस वजह से दोनों के संबंधों को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगाई गईं। इस बीच ‘जाट’ की एक इवेंट में जब सनी से पूछा गया कि क्या वे फिर एक बार शाहरुख के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि ये वो चीजें नहीं हैं जो मैं तय करता हूं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं फिर एक बार शाहरुख के साथ जरूर काम करना चाहूंगा।

वो अलग दौर था, अब दौर अलग है। मुझे आज के वक्त में चीजें वैसी होती नजर नहीं आतीं जैसी मैं चाहता था। एक बड़े एक्टर के साथ फिल्म शूट कर लेना उसके हिट होने की गारंटी नहीं होता। आप क्या करेंगे कि अगर आपकी फिल्म में बहुत सारे स्टार्स हैं, लेकिन कहानी में दम नहीं है। वक्त के साथ इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ती चली गई है, एक वक्त था जब सिंगल हीरो वाली फिल्में चलती थीं, लेकिन एक वक्त के बाद पब्लिक उनसे बोर हो गई। इसके बाद कई स्टार्स वाली फिल्मों की जैसे बाढ़ सी आ गई।