2 News : आयुष्मान सहित इन सितारों ने ऐसे बढ़ाया ताहिरा का हौसला, साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहा यह एक्टर

दिग्गज एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी फिल्म निर्माता व लेखिका ताहिरा कश्यप फिर से ब्रेस्ट कैंसर की गिरफ्त में आ गई हैं। सात साल में दूसरी बार है जब ताहिरा को कैंसर हुआ है। ताहिरा ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “सात साल की तकलीफ, इरिटेशन या रेगुलर चेकअप और टेस्ट। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है, मैं लोगों को यही सलाह दूंगी कि आप सभी नियमित रूप से मेमोग्राम टेस्ट कराते रहें।” ताहिरा की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और सेलेब्स हैरान और चिंतित हैं।

वे चाहते हैं कि ताहिरा जल्द से जल्द इस बीमारी से पूरी तरह उबर जाएं। वे लगातार कमेंट बॉक्स में अपनी भावनाएं जाहिर कर ताहिरा का हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच हर मुसीबत में दिलो जान के साथ ताहिरा के साथ खड़े रहने वाले उनके पति आयुष्मान ने भी रिएक्शन दी है। आयुष्मान ने लिखा, “माई हीरो।” साथ ही एक रेड दिल वाली इमोजी शेयर की। आयुष्मान अपनी पत्नी और दोनों बच्चों विराजवीर और वरुष्का को बहुत प्यार करते हैं और जबरदस्त बिजी होने के बावजूद उनके लिए हमेशा समर्पित रहते हैं।

वे फैंस के लिए उनके साथ की फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा की शादी साल 2008 में हुई थी। एक्टर गजराज राव ने भी ताहिरा की हौसला अफजाई करते हुए लिखा, “इसे असली बहादुरी कहते हैं। अपना दर्द दुनिया के साथ साझा किया बिना बेचारगी दिखाए…हमारी दुआएं तुम्हारे साथ हैं ताहिरा।” आयुष्मान के छोटे भाई एक्टर अपारशक्ति खुराना ने लिखा, “टाइट हग भाभी! हम जानते हैं आप जीत जाएंगी।” कैंसर से जंग जीत चुकी सोनाली बेंद्रे ने लिखा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं बेबी! तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार, ताकत और प्रार्थनाएं भेज रही हूं।” उल्लेखनीय है कि ताहिरा को साल 2018 में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उनका लंबे समय तक इलाज चलता रहा।

तेलूगु फिल्म ‘कलावरम’ में नजर आएंगे ‘कुंडली भाग्य’ फेम टीवी एक्टर धीरज धूपर

टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’, ‘कुंडली भाग्य’ और ‘रब से है दुआ’ फेम एक्टर धीरज धूपर अब बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाना चाहते हैं। हालांकि वे बॉलीवुड के बजाय साउथ इंडियन सिनेमा के साथ शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू मूवी ‘कलावरम’ है जो तेलुगू भाषा में होगी। धीरज ने IANS के साथ बातचीत में कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा। इस माध्यम ने ही मुझे सफलता का स्वाद चखाया। मैं हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहता था लेकिन,टेलीविजन शो के बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्मों में कदम नहीं रख पाया।

जैसा कि सभी जानते हैं, टीवी काफी डिमांडिंग वर्क है, जिसमें सप्ताह में छह से सात दिन शूटिंग होती है। हालांकि मेरा मानना है कि अवसर सही समय पर आते हैं और यह मेरे लिए एकदम सही पल था। मैं हमेशा से मनोरंजन के सभी फॉर्मेट ओटीटी, टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था। अब जब मुझे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिल रहा है, तो मैं वास्तव में इस पल को एंजॉय कर रहा हूं।

मैं निर्माता से मिलने गया था और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, मैं एक प्रपोजल पर तैयार हो गया। मैं खलनायक की भूमिका के रूप में काम करने को तैयार हूं। धीरज ने पिछले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग शुरू की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी।