2 News : अजय ने इन्हें 7 लाख रुपए/महीने के रेंट पर दिया ऑफिस स्पेस, ‘टप्पू’ ने इसलिए छोड़ा था TMKOC

एक्टर अजय देवगन ने 90 के दशक की शुरुआत में एक्टिंग करिअर शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ सुपरहिट रही थी, जिसमें शानदार संगीत और जबरदस्त एक्शन था। इसके बाद अजय 30 साल से भी ज्यादा समय के करिअर में कई धांसू किरदार निभा चुके हैं। आज भी फिल्ममेकर्स के बीच उनकी जबरदस्त डिमांड है। इस साल उनकी तीन फिल्में ‘शैतान’, ‘मैदान’ तथा ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज हो चुकी है।

दिपावली पर ‘सिंघम अगेन’ भी आने वाली है। इस बीच अजय ने मुंबई के अंधेरी इलाके वाला अपना कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस भाड़े पर उठा दिया है। यह इलाका बिजनेस के लिहाज से काफी मांग में है और अजय ने 60 महीने के लिए यहां स्थित अपनी प्रॉपर्टी को रेंट पर दिया है। सितंबर में कागजी काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद अजय को इस प्रॉपर्टी के लिए 7 लाख रुपए महीने मिलेंगे। इसका साइज 3455 स्क्वायर फीट है। अजय ने निर्देशक कबीर खान को यह ऑफिस प्रॉपर्टी किराये पर दी है।

कबीर 'चंदू चैंपियन', 'बजरंगी भाईजान', '83', 'एक था टाइगर' और 'फैंटम' जैसी फिल्में बना चुके हैं। जिस टॉवर में कबीर ने प्रॉपर्टी रेंट पर ली है उसी में अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अमृता सिंह, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी ने भी ऑफिस स्पेस लिया हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेन-देन के लिए 1.12 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 30 लाख रुपए डिपॉजिट जमा कराया गया है। अजय की सिग्नेचर टॉवर में इसके अलावा भी कई प्रॉपर्टी हैं। अजय ने पिछले साल अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपए में पांच यूनिट खरीदी थीं।

भव्य गांधी ने साल 2008 से 2017 तक सीरियल में निभाया था ‘टप्पू’ का किरदार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। दर्शक TMKOC के हरेक कैरेक्टर से जुड़े हुए हैं। इसमें लंबे समय तक ‘जेठालाल’ व ‘दयाबेन’ के बेटे ‘टप्पू’ का रोल निभाने वाले एक्टर भव्य गांधी (27) पर भी फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था। अब भव्य ने शो छोड़ने के कारणों पर चुप्पी तोड़ी है। भव्य ने साल 2017 में शो छोड़ दिया था। भव्य ने ‘टेलीटॉक’ के साथ बातचीत में कहा कि निर्माताओं ने मुझे कहा कि अगर मैं शो में रहना चाहता हूं तो भी ठीक है और अगर शो छोड़कर जाना चाहता हूं, उसमें भी कोई दिक्कत नहीं है।

हालांकि उस वक्त मैं अपने फ्यूचर के बारे में सोचकर डरा हुआ था कि आगे क्या होगा और कैसे होगा। मैंने शो को अचानक नहीं छोड़ा, बल्कि सारे लीगल फॉर्मेट फॉलो किए थे। मैंने शो छोड़ने के लिए कानूनी प्रारूप का पालन किया और एक बार नहीं, बल्कि 3 बार 3 महीने के नोटिस पीरियड को सर्व किया। इसलिए तकनीकी रूप से, मैंने 9 महीने काम किया।

उसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं शो को अलविदा कह दूंगा। मैं दुविधा में था। निर्माता ने मुझसे कहा कि शो नहीं छोड़ना चाहिए, जबकि बाकी सभी ने मुझसे यही कहा। लेकिन एक समय के बाद आखिरकार मैंने शो छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मैं अपने दम पर कुछ करना चाहता था।