2 News : राम ने कहा, राखी का मिसयूज करना चाहती थी इंडस्ट्री, शोभिता ने नागा के साथ मनाया पहला पोंगल

एक्टर राम कपूर ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर काम किया है। उन्हें टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के कारण फैंस का खूब प्यार मिला। राम पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपना वजन काफी घटा लिया है। राम ने 18 महीने में 55 किलो वजन कर कर लिया। हर कोई उनकी फिटनेस देख हैरान है। इस बीच राम ने हाल ही एक इंटरव्यू में ‘ड्रामा क्वीन’ की उपाधि हासिल कर चुकीं राखी सावंत के बारे में खुलकर बात की। राम ने कई साल पहले राखी के ‘स्वयंवर’ नाम के टीवी शो को होस्ट किया था।

उस दौरान उन्होंने राखी के साथ बहुत वक्त गुजारा था। राम ने बताया कि राखी ने अपने बलबूते पर सफलता हासिल की, भले ही इस सफर में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। राम ने कहा कि राखी के संघर्ष और आत्मनिर्भरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मैं उनकी विचारधारा या उनके पागलपन से सहमत नहीं हो सकता। वह कभी-कभी बिल्कुल वाहियात बातें बोलती हैं।

लेकिन जो कुछ भी वह करती हैं, सच यह है कि उन्होंने अपनी जिंदगी खुद बनाई है और मैंने इसे देखा है। इसे कैसे सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए? कोई एक अच्छी, आकर्षक डांसर जिसको इंडस्ट्री मिसयूज करना चाहती थी, बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस है उनके। उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था, कुछ भी नहीं। मैंने यह सब 'राखी का स्वयंवर' के दौरान देखा और आप हर चीज से कुछ न कुछ सीखते हैं।

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की पिछले साल हुई थी शादी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और एक्टर नागा चैतन्य की पिछले साल दिसंबर में शादी हुई थी। कपल ने शादी के बाद मंगलवार (14 जनवरी) को अपना पहला पोंगल मनाया। शोभिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए फैंस को सेलिब्रेशन की झलक दिखाई। ‘द नाइट मैनेजर’ फेम शोभिता ने लाल साड़ी में पारंपरिक अंदाज में पोंगल मनाया। शोभिता ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा की हैं।

इनमें शोभिता साड़ी, माथे पर सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने दिख रही हैं। कपल ने घर की दहलीज पर चावल के आटे की रंगोली बनाई। इसके साथ ही उन्होंने रंगोली के पास खड़े होकर खुद के साथ नागा के पैर की फोटो शेयर की। बता दें कि शोभिता और नागा की पहली मुलाकात एक्टर के पिता सुपरस्टार नागार्जुन के घर पर हुई थी। नागार्जुन ने शोभिता को फिल्म ‘गुडाचारी’ में शानदार एक्टिंग के लिए बधाई देने को घर पर इनवाइट किया था।

शोभिता ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया था कि नागा मेरी पहली बातचीत के दो हफ्तों के बाद ही मुझसे मिलने के लिए मुंबई आ गए थे और उन्होंने मेरे साथ लंच भी किया था। मुझे ये काफी अच्छा लगा था क्योंकि मैं ओल्ड स्कूल हूं और मुझे सोशल मीडिया पर टेक्स्टिंग या बातचीत करना पसंद नहीं है। उल्लेखनीय है कि नागा की पहली शादी साल 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। उनका साल 2021 में तलाक हो गया।