कलर्स का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने अंतिम पड़ाव पर है। अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हुए इस शो का ग्रैंड फिनाले रविवार (19 जनवरी) को होना है। इस शो को लेकर बहुत चर्चाएं हैं। फैंस शो के ग्रैंड फिनाले और विनर को लेकर एक्साइटेड हैं। शो में इन दिनों बहुत ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। फिनाले से पहले शो में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन हुआ है। मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर शो से बाहर हो गई हैं। शिल्पा ने 90 के दशक में समकालीन दिग्गज एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया था।
हालांकि वजन ज्यादा होने से वह आलोचकों के निशाने पर भी रहीं। शो में दिखाया गया कि घर के डिजाइनर ओमंग कुमार ने मिड वीक एविक्शन टास्क किया। उन्होंने टॉप 6 कंटेस्टेंट को घर से आई चिट्ठी दी। इसके बाद उन्होंने एलिमिनेशन की घोषणा की। बिग बॉस खबरी के मुताबिक शिल्पा को ओमंग अपने साथ लेकर गए। इसके साथ ही शिल्पा का सफर खत्म हो गया। शिल्पा की घर से विदाई के बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। अब रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह में कोई एक विजेता बनेगा।
कंटेस्टेंट की लोकप्रियता और अब तक के खेल को देखते हुए रेस में सबसे आगे रजत, विवियन और करणवीर हैं। करणवीर ने पिछले साल रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी भी जीता था। ओरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई हफ्तों से इन 3 कंटेस्टेंट ने टॉप 3 में जगह बनाई है। रजत नं.1 पोजिशन पर बने हुए हैं। रजत के पास जहां सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं वहीं विवियन की शक्ति टीवी की ऑडियंस है।
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की नानी का हुआ निधन, कर रही उन्हें मिस‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। टीना की नानी का निधन हो गया। टीना ने एक वीडियो शेयर करते हुए ये खबर शेयर की है। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और फोटो साझा की है। टीना की नानी का निधन 11 जनवरी को हुआ था।
टीना ने इमोशनल पोस्ट में लिखा, “और मेरे दिल का एक टुकड़ा खो गया…कोई जो मेरे लिए बहुत प्रिय थीं और जिन्होंने मुझे पूरे दिल से प्यार किया…वो मेरे लिए एक सेफ जगह थीं…मेरा आरामदायक जोन, मेरी खुशी…अब और किस और लव यू कहने को नहीं है…अब गाल खींचने को भी कोई नहीं, अब और नहीं जिसे मैं परेशान कर सकूं नेल पॉलिश लगाकर, अब बेहतरीन मीठे व्यंजन और भोग बनाने के लिए भी कोई नहीं, अब कोई नहीं है कॉल करके पूछने को कि कब आओगी।
आज जो भी मैं थोड़ा बहुत आध्यात्मिक हूं, वो सब नानी के कारण है। मुझे पूरे दिल से आपकी याद आएगी नानी मां, बिना आपके चीजें कभी भी वैसी नहीं होंगी शब्द कम पड़ जाते हैं, आपने मेरे दिल में एक बहुत खास जगह बनाई और मैंने भी और मुझे पता है कि मैं ही आपकी पसंदीदा थी। बहुत प्यार करती हूं नानी मां।”