2 News : शक्ति ने शिवांगी के साथ शादी को लेकर किया खुलासा, इस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के कारण छोड़ा बॉलीवुड

एक्टर शक्ति कपूर (72) चार दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। फिल्मों में शक्ति का खास अंदाज सबको लुभाता है। शक्ति ने चाहे विलेन का रोल किया हो या फिर कॉमेडियन का, वे हर किरदार में लोगों का दिल जीतने में सफल रहे। कुछ सालों से वे एक्टिंग की दुनिया में काफी कम एक्टिव हैं, फिर भी फैंस को उनकी गतिविधियों में काफी दिलचस्पी रहती है। शक्ति की बेटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कई बार उनके साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करती हैं। बहरहाल हम बात कर रहे हैं शक्ति की शादी की।

शक्ति और शिवांगी कोल्हापुरी की शादी को 43 साल हो चुके हैं। शक्ति ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। उन्होंने शिवांगी के सामने एक शर्त भी रखी थी। शक्ति ने कहा कि मैं शिवांगी से मिला। वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट थीं और मैं फिल्म में एक बड़े किरदार को निभा रहा था। वो मुझसे 12 साल छोटी हैं। हम मिले, प्यार हो गया और मैंने खुद से सोचा कि मुझे इतनी घरेलू और खूबसूरत लड़की कहां मिलेगी? एक दिन मैंने उनसे कहा कि इन सारी चीजों की वजह से मेरा काम डिस्टर्ब हो रहा है।

मुझे ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। इससे वो काफी नाराज हो गईं। मैं उनके पास गया और उनसे भीख मांगी। फिर मैंने उनसे माफी मांगी और कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। मैंने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि शादी के बाद आप हाउसवाइफ बनकर रहें। इसके बाद हमने कोर्ट मैरिज की और फिर सभी ने हमारी शादी को स्वीकार कर लिया। शिवांगी ने मेरे लिए अपना सिंगिंग करिअर और बाकी सब कुछ छोड़ दिया। आज भी मैं हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उल्लेखनीय है कि शिवांगी की बहन मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी हैं। शिवांगी मराठी, जबकि शक्ति एक पंजाबी परिवार से आते हैं। साल 1982 में दोनों ने भागकर शादी कर ली। उनके बेटी श्रद्धा और बेटा सिद्धांत कपूर हैं।

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने फिल्मों में भी आजमाया था भाग्य, लेकिन...

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को टीवी शो 'अनुपमा' की बदौलत जबरदस्त शौहरत मिली है। वह घर-घर में मशहूर हो गईं। आज भले ही रुपाली ऊंचे मुकाम पर हो, लेकिन उन्होंने इस सफर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है। रुपाली ने टीवी से पहले फिल्मों में किस्मत आजमाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में रुपाली ने अपनी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए। रुपाली ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करने के बारे में खुलकर बात की।

रुपाली ने कहा कि मैं फिल्मों में अच्छा नहीं कर पाई और यह मेरी चॉइस थी क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बुरी तरह से फैला हुआ था। कुछ लोगों ने तो इसका सामना नहीं किया लेकिन मुझ जैसे लोगों ने किया और मैंने यह डिसाइड किया कि मैं यह नहीं करूंगी। इसीलिए मैंने बॉलीवुड से दूर जाने का फैसला जानबूझकर लिया था। तो ऐसे में आपको फेलियर समझा जाता है क्योंकि आप फिल्मी परिवार से आते हैं।

‘अनुपमा’ को बहुत बड़ा धन्यवाद, जिसने मुझे इतना गर्व महसूस करवाया। इस शो ने मुझे वो स्टेटस दिया, जिसके मैं हमेशा सपने देखती थी। यह मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला एक्सपीरियंस था। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रुपाली शो को छोड़ने वाली हैं। बाद में रुपाली ने भी रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी और इसे झूठा बताया।