100 करोड़ के पार हुआ दृश्यम 2 का कलेक्शन, अब 'भेड़िया' से होगी असली टक्कर

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने महज 7 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, फिल्म को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है। दृश्यम 2 की नॉनस्टॉप कमाई की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। रिलीज के पहले दिन से अजय की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 15.38 करोड़, शनिवार को 21.59 करोड़, रविवार को 27.17 करोड़, सोमवार 11.87 करोड़, मंगलवार को 10.48 करोड़, बुधवार को 9.55 करोड़ कमाए। शुरुआती रुझानों के मुताबिक गुरुवार को दृश्यम 2 8.70 करोड़ कारोबार किया है। भारत में फिल्म ने 7 दिनों में 104.74 करोड़ का कारोबार कर लिया है। दृश्यम 2 इस साल (2022) सेंचुरी मारने वाली 5वीं हिंदी फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं दृश्यम 2, अजय देवगन के करियर की 100 करोड़ में शामिल होने वाली 13वीं मूवी बन गई है। बता दे, दृश्यम 2 का बजट 50 करोड़ का है।

दृश्यम 2ने बड़ी आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है लेकिन अब इसकी लड़ाई 'भेड़िया' से होने वाली है। जी हां, 25 नवंबर को सिनेमाघरों में वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी भेड़िया भी रिलीज हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों मूवीज में कौन किसपर भारी पड़ेगा। बता दें कि ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ की अगली सीरीज फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रेया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता अहम रोल में दिखे।