मान गए उस्ताद! अजय देवगन इस मामले में सलमान खान और अमिताभ बच्चन से भी आगे निकले

अभिनेता अजय देवगन करीब तीन दशक से अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। अजय ने हर जोनर की फिल्म में हुनर का लोहा मनवाया है। अजय की पत्नी काजोल भी दमदार अदाकारा हैं। यूं तो अजय की लोकप्रियता में किसी को शक नहीं है, लेकिन अब एक बार फिर यह बात साबित हो गई है।

दरअसल, अजय पिछले 12 महीनों में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब बन गए हैं। अजय ने इस मामले में बॉलीवुड के दबंग उर्फ सलमान खान, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और थालापति विजय को भी पीछे छोड़ दिया है। गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल में हर दिन यूजर्स ने किसी न किसी हस्ती को सर्च किया है। इसमें नं.1 पोजिशन पर रहे अजय।


सलमान दूसरे, अल्लू तीसरे, अमिताभ चौथे और विजय पांचवें स्थान पर रहे। अल्लू को कोरोना हो गया था, जबकि विजय ने 22 जून को जन्मदिन मनाया है। विजय की फिल्म मास्टर भी इसी साल रिलीज हुई थी, जिसने 250 से 300 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अजय हाल ही में अपने बंगले और उसके लिए 18 करोड़ के लोन को लेकर चर्चा में हैं। बंगला करीब 474.4 वर्ग मीटर में फैला है।


अजय पिछले एक साल से नए बंगले की तलाश में थे। अजय ने इसके लिए 2.73 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। बंगले के रेनोवेशन का काम भी शुरू हो गया है। साल 2020 की बात करें तो जनवरी में अजय की फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर की रिलीज हुई थी। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर त्रिभंगा और द बिग बुल जैसी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की। अजय ने कोरोनाकाल में पीड़ित लोगों के लिए पूरा योगदान दिया है। अजय अब आरआरआर, मैदान, भुज, थैंक गॉड, मे डे, गंगूबाई काठियावाड़ी और सूर्यवंशी फिल्मों में नजर आएंगे।