एक्ट्रेस नीति टेलर इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। नीति ने पिछले दिनों अपने नाम के आगे से पति परीक्षित बाबा का सरनेम हटा दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अटकलें लगाने लगे कि नीति पति से अलग हो रही हैं। बात बढ़ जाने पर नीति ने चुप्पी तोड़ी है। नीति ने ‘फिल्मी ज्ञान’ के साथ बातचीत में कहा कि जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते हैं तो वही आपका जवाब होता है। जब कुछ हो ही नहीं रहा था तो मैं उन बातों पर क्या ही रिएक्ट करूं।
मैं अपनी ओर से इन चीजों पर कोई सफाई क्यों दूं। जब ऐसा कुछ है ही नहीं तो रिएक्ट क्यूं करना। मैं और परीक्षित साथ ही हैं। जब ये खबरें आई थीं तो मैं थोड़ा परेशान हो गई थी। लेकिन फिर मैंने सोचा कि मीडिया में तो बातें बनती ही रहती हैं। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हूं। मैं और परीक्षित अलग नहीं हो रहे हैं। अगर मैंने अपने नाम के आगे से परीक्षित का सरनेम हटा दिया तो इसका ये मतलब तो नहीं हुआ कि हम अलग हो रहे हैं।
मैंने ऐसा ज्योतिष कारणों से किया था। परीक्षित के साथ आज भी मेरी सारी फोटो मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि नीति और परीक्षित की शादी साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। तब शादी में दोनों के परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। नीति ने बहुत कम उम्र में करिअर की शुरुआत कर दी थी। वह 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मशहूर हुईं। दूसरी ओर, परीक्षित इंडियन नेवी ऑफिसर हैं।
उर्फी जावेद ने पहनी थी एक के ऊपर एक 5 ड्रेस, वीडियो वायरल‘बिग बॉस ओटीटी 1’ फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह ड्रेस को लेकर हमेशा एक्सपरिमेंट करती हैं। खास बात ये है कि वह सोशल मीडिया पर तो ऐसी डेस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती ही हैं, साथ ही पब्लिक प्लेस पर भी इन्हीं कॉस्ट्यूम में पहुंच जाती हैं।
अब उर्फी एक बार फिर इन्हीं कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं। मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी नजर आ रही हैं। उर्फी लोगों के बीच खड़ी थीं। उर्फी उनसे बात कर रही हैं इसी दौरान उनके पीछे से एक शख्स आया और उसने उर्फी ने जो ड्रेस पहन रखी थी वो खींच ली। हालांकि उर्फी ने इसके नीचे भी चार ड्रेस और पहन रखी थी।
इसके बाद उर्फी के पीछे आने वालों ने तीन ड्रेस और हटा दी। यह सब महज 20 सैकंड में हो गया। उर्फी ने एक तरह से लोगों को चमत्कार दिखा दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे तमाशा बता रहे हैं तो कुछ उर्फी के टेलेंट की तारीफ किए बगैर नहीं रहे।