अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ डेब्यू किया था। इस बायोपिक को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी और रिलीज़ से पहले उम्मीदें भी बहुत थीं। लेकिन, रिलीज़ के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, फिल्म का बजट पूरा करना भी मेकर्स के लिए चुनौती बन गया। अब फिल्म के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है और इसे साफ तौर पर फ्लॉप कहा जा सकता है।
फिल्म में कौन-कौन थे मुख्य किरदार‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया ने अहम रोल निभाए। खास बात यह थी कि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी। उनके फैंस इसे देखने काफी उत्साहित थे और इसका इमोशनल अपील भी काफी मजबूत था। हालांकि, दर्शकों की भावनाओं के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वह प्रभाव नहीं दिखाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शनपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस’ का लाइफटाइम कलेक्शन केवल 33 करोड़ रहा। इसमें से अधिकतर कमाई भारत में ही हुई, जबकि ओवरसीज में फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई।
भारत में कलेक्शन: करीब 31.20 करोड़
ओपनिंग वीक कलेक्शन: 21.50 करोड़
दूसरे हफ्ते में कलेक्शन: मात्र 4.50 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन: 2.50 करोड़
फिल्म की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन जल्दी ही इसकी कमाई गिरावट में चली गई। अगर दर्शकों से शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ मिलता, तो फिल्म का टोटल कलेक्शन बेहतर हो सकता था।
फिल्म के फ्लॉप होने के कारणनिर्देशक श्रीराम राघवन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस वजह से कमजोर साबित हुई कि कहानी और कंटेंट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं और आलोचनाएं सामने आईं। कुछ दर्शकों को फिल्म पसंद आई, लेकिन कई लोगों ने आइडियोलॉजी और कंटेंट के कारण इसे नजरअंदाज किया।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी, तब दर्शकों पर इसका प्रभाव कैसा होगा और क्या यह डिजिटल पर अच्छा परफॉर्म कर पाएगी।