5 करोड़ का लोन नहीं चुकाने के मामले में राजपाल यादव दोषी करार, 23 को सुनाई जाएगी सजा

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता राजपाल यादव के खि‍लाफ चल रहे 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और कंपनी को शुक्रवार को इस मामले को दोषी ठहराया है। बता दे,राजपाल यादव ने 'अता पता लापता' नाम की फिल्म बनाने के लिए मुरली प्रोजेक्ट्स नाम की कंपनी से 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, फिल्म रिलीज भी हो गई, लेकिन राजपाल यादव ने उधारी की रकम वापस नहीं की। इसके बाद कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया। राजपाल ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने के लिए ये लोन लिया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने ससल 2013 में राजपाल यादव को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज था। सजा का ऐलान 23 अप्रैल को होगा।

राजपाल यादव बॉलीवुड के एक हास्य अभिनेता हैं। इनका जन्म शाहजहांपुर जिला के कुण्डरा गांव में हुआ था। राजपाल की पत्नी राधा है और इनकी एक बेटी है। राजपाल ने दूरदर्शन के टेलीविजन सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में अभिनय किया। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। राजपाल के दामाद बैंकर हैं। इन्होंने 2003 में दूसरी शादी की थी।