2 News : ‘विभूति’ ने बताया सलमान से जुड़ा किस्सा, अमिताभ के नाम पर अगस्त्य को 2 साल तक मिला फ्री खाना!

एक्टर आसिफ शेख (59) कई सालों से मनोरंजन जगत की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में हीरो के रूप में कुछ फिल्मों में काम किया था, लेकिन वहां ज्यादा नहीं चले। बाद में आसिफ ने कई हिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए। आसिफ छोटे पर्दे पर भी कई शानदार भूमिकाएं निभा चुके हैं। इन दिनों आसिफ ‘भाभीजी घर पर हैं’ शो में ‘विभूति नारायण मिश्रा’ के किरदार से लोगों का दिल जीत रहे हैं। यह कॉमेडी शो कई सालों से चल रहा है। अब आसिफ ने सुपरस्टार सलमान के साथ का एक किस्सा साझा किया है।

आसिफ ने बताया कि कैसे ड्राइविंग करते वक्त पुलिस ने सलमान को पकड़ लिया था। आसिफ ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम फिल्म ‘बंधन’ (1998) की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान सलमान के पास एस्टीम कार हुआ करती थी। सलमान ने मुझे कार में बैठने का ऑफर दिया और मेरे साथ एक और दोस्त भी था। सलमान ने मुझे अपनी बगल में बैठाया और फुटपाथ, सड़क हर जगह गाड़ी चलाने लगे। फिर उन्होंने जो गाड़ी स्पीड से चलाई है फुटपाथ पर यहां-वहां। ये देखकर मेरा दोस्त घबरा गया और वह परेशान होने लगा। वो मुझे बार-बार कह रहा था, यार मना कर इनको यार।

सलमान से वो कुछ कह नहीं पा रहा था, तो मुझे ही बार-बार बोल रहा था। मैंने फिर सलमान से कहा कि पकड़े जाएंगे। तो सलमान ने कहा कि पकड़े जाएंगे तो यार, सलमान खान हैं घबराओ मत। सलमान के इतना कहने के तुरंत बाद, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें खींच लिया। सलमान खिड़की से नीचे लुढ़क गए और ट्रैफिक पुलिस ने वास्तव में उन्हें नहीं पहचाना। वह ऐसा था जैसे इसने तो पहचाना नहीं। मैंने कहा शर्ट उतारो शायद पहचान ले।

अमिताभ ने KBC 16 में कार्तिक-विद्या को बताई नाती अगस्त्य की बात

शुक्रवार (18 अक्टूबर) को रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे। फिल्म दिपावली पर 1 नवंबर को रिलीज होगी। शो में पसंदीदा खाने-पीने की बातें होती हैं। इसी दौरान कार्तिक की बात सुनकर अमिताभ बच्चन अपने नाती/दोहिते अगस्त्य नंदा से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।

अमिताभ ने कहा कि न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान अगस्त्य अक्सर पास के एक भारतीय रेस्तरां में जाते थे और उनकी नजर ‘अमिताभ बच्चन’ नाम की एक डिश पर पड़ी। अपने नाना का नाम देखकर वो काफी एक्साइटेड हो गया। अगस्त्य ने स्टाफ से उस व्यंजन के बारे में पूछा। इसे खाने के बाद अगस्त्य से उनसे कहा कि आप जानते हैं, वह मेरे नाना हैं। शुरू में किसी ने अगस्त्य की बात पर यकीन ही नहीं किया।

सच बताने के लि‍ए अगस्त्य ने उन्हें अपने फोन पर हमारी एक तस्वीर दिखाई और ये देखकर वो समझ गए। इसका परिणाम ये निकला कि अगस्त्य को उस रेस्तरां से फ्री खाना मिलना शुरू हो गया। इस रेस्तरां ने 1-2 महीने नहीं बल्किा पूरे 2 साल तक उन्हें फ्री में खाना दिया। अमिताभ की ये बात सुनकर कार्तिक हंसते हुए कहते हैं, “सर, मैं जुहू में जब भी खाना खाने जाता हूं, वे मुझसे पूरी कीमत वसूलते हैं!”