
सोमवार (31 मार्च) को देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड में भी जश्न देखने को मिला। सोशल मीडिया पर खुशियां मनाते स्टार्स की फोटो और वीडियो वायरल हैं। इस दौरान सुपरस्टार आमिर खान के घर भी ईद सेलिब्रेशन की धूम रही, जिसकी झलक सामने आई है। इस पार्टी में आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और तस्वीरें खिंचवाईं। ‘लापता लेडीज’ की डायरेक्टर किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर के परिवार के साथ ईद की कई तस्वीरें शेयर की हैं। किरण ने रीना के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की जो काफी चर्चाओं में है।
इस सेलिब्रेशन का आयोजन आमिर की मां जीनत हुसैन ने किया था। इसमें आमिर की दोनों बहनें निखत हेगड़े और फरहत दत्ता व परिवार के अन्य लोग शामिल थे। हालांकि किरण ने जो फोटो साझा की हैं, उनमें आमिर नजर नहीं आ रहे हैं। किरण ने मस्टर्ड कलर का सूट, जबकि रीना ने पर्पल शरारा पहना था। निखत ने मल्टीकलर आउटफिट चुना, जबकि फरहत ब्लू कलर के शरारा में नजर आईं। सभी लोग मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। आमिर और रीना की बेटी आयरा व उनके पति फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे भी दिख रहे हैं।
किरण ने कैप्शन में लिखा, “अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्टेस हैं...उनके यहां परिवार और दोस्तों के साथ एक उत्सव और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है! हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह वर्ष हम सभी के लिए शांति और खुशी लेकर आए।” बता दें आमिर ईद पर अपने घर के बाहर उन्हें चाहने वालों को बधाई देने पहुंचे थे। उनके साथ उनके बेटे एक्टर जुनैद और आजाद भी मौजूद थे। आमिर ने पैपराजी और मीडिया को मिठाई भी खिलाई। आमिर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो इस साल उनकी ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म रिलीज होगी। उनकी पिछली फिल्म साल 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जो फ्लॉप साबित हुई।
भोजपुरा में प्रस्तुति दे रही थीं अक्षरा सिंह तो दर्शकों ने की हूटिंगभोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अक्षरा को लेकर जबरदस्त दीवानगी नजर आती है। अब अक्षरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्शकों को धमकाने के साथ उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल बिहार में भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह की ओर से रविवार (30 मार्च) को हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इसमें अक्षरा सहित कई भोजपुरी कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान जब अक्षरा परफॉर्म कर रही थीं तो दर्शकों में से किसी ने हूटिंग कर एक्टर पवन सिंह का नाम ले कमेंट पास किया। इस पर अक्षरा भड़क गईं। उन्होंने गाना गा रहे साथी कलाकार के माइक रुकवा दर्शकों से कहा कि हिम्मत हो तो आगे आएं। मैं शेरनी हूं डरने वालो में से नही हूं और तुम लोगों को मैं कुत्ता ही कह सकती हूं। इससे ज्यादा के लायक नहीं हो। अक्षरा के इस व्यवहार पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
उनके कुछ प्रशंसकों ने इसे उनकी आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया, तो कई लोगों ने उनके गाली देने को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। यह पहला मौका नहीं है जब अक्षरा किसी विवाद में फंसी हों। इससे पहले भी उनके स्टेज शो के दौरान ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां दर्शकों के व्यवहार से नाराज होकर उन्हें शो छोड़ना पड़ा था।