2 News : सलमान ने कहा, मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है लेकिन…, संजय दत्त के साथ इस फिल्म में काम करेंगे सुपरस्टार

सुपरस्टार सलमान खान (59) की मच अवेटेड मूवी ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्ममेकर्स, सलमान और फैंस को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक के हिसाब से वैसा प्रदर्शन नहीं रहा। सलमान की फिल्मों के साथ ऐसा कम ही देखने को मिलता है। उन्हें सुपरहिट की गारंटी माना जाता है, लेकिन लगता है कि इस बार उनकी किस्मत रूठ गई है। इस बीच सलमान ने अपनी फिल्मों को लेकर बॉलीवुड बिरादरी से मिलने वाले सपोर्ट की कमी को लेकर बात की। सलमान ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया।

इसमें जब सलमान से कहा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथी उनके प्रोजेक्ट की तारीफ करने से बचते हैं, भले ही वे खुद हमेशा अपने साथी कलाकार और दोस्तों की फिल्मों को बढ़ावा देते हों। इस पर सलमान ने कहा कि मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है लेकिन मेरे साथ वालों को लगता है कि मैं आत्मनिर्भर हूं इसलिए मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्हें लगता होगा कि जरूरत नहीं पड़ती होगी लेकिन सभी को इसकी जरूरत पड़ती है।

सलमान ने ‘सिकंदर’ और अपनी अपकमिंग फिल्मों पर बात करते हुए अपने साथी कलाकारों के लिए सपोर्ट जताया। उन्होंने सनी देओल की आने वाली एक्शन फिल्म ‘जाट’ के बारे में बातचीत करते हुए इसकी तारीफ की। ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उल्लेखनीय है कि सनी ने ‘सिकंदर’ के रिलीज होते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से मूवी को प्रमोट किया था।

‘सिकंदर’ की रिलीज से 3 दिन पहले सिनेमाघरों में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म ‘एल2 : एम्पुरान’ ने दस्तक दी थी। इसके बारे में बात करते हुए सलमान ने फिल्म की तारीफ की। ‘सिकंदर’ की बात करें तो इसके डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने आमिर खान के साथ सुपरहिट मूवी ‘गजनी’ बनाई थी। फिल्म चार दिन में 84.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।

सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म का टाइटल हो सकता है ‘गंगा राम’

सलमान खान और संजय दत्त ने हाल ही में एक फिल्म के लिए अपने रियूनियन को कंफर्म किया था। इसके बाद से ही दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। अब इस मूवी को लेकर अपडेट आई है। ये एक्शन मूवी होगी और इसका टाइटल कथित तौर पर ‘गंगा राम’ है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कृष अहीर इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सलमान और उनके प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (SKF) द्वारा सपोर्ट किया गया है। सूत्र ने कहा कि ‘गंगा राम’ का मोटिव दर्शकों का मनोरंजन करना होगा। इसकी कहानी दो स्ट्रांग पर्सनल्टी जो अल्फा मेल है, उनके धमाकेदार एक्शन से भऱी होगी। फिल्म का डायरेक्शन कृष अहीर करेंगे, जो पिछले कुछ सालों में सलमान प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस कई फिल्मों में सहयोगी रहे हैं।

‘गंगा राम’ की शूटिंग जून या जुलाई के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कुछ टाइम बाद ही इसके बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट हो सकती है। बता दें सलमान और संजय काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ सहित कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस उन्हें लंबे समय बाद एक बार फिर से साथ देखने को बेकरार हैं।