सलमान के घर हुई आमिर की बेटी की मेहंदी सेरेमनी, आयरा के लिए मंगेतर नुपुर ने शेयर की यह प्यारी पोस्ट

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान आज बुधवार (3 जनवरी) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन जारी है। मंगलवार रात मेहंदी सेरेमनी हुई। खास बात ये है कि इसका आयोजन आमिर के खास दोस्त सुपरस्टार सलमान खान के घर हुआ। दोनों का बॉलीवुड में एक्टिंग करिअर लगभग साथ शुरू हुआ था। तब से ही उनकी दोस्ती चली आ रही है।

आमिर अपने बेटे जुनैद, आजाद और पूर्व पत्नियों रीना दत्ता व किरण राव के साथ सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। इस दौरान सलमान का घर लाइट्स से सजा हुआ नजर आया। वहां का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आमिर, जुनैद संग सलमान के घर जाते दिखे। इस दौरान आमिर ने ब्लैक टीशर्ट के साथ बेज कलर की पैंट पहनी थी और वे काफी हैंडसम लग रहे थे। जुनैद चैक प्रिंट की शर्ट में नजर आए।

आमिर ने पैप्स को देखकर हाथ भी हिलाया। इससे पहले मंगलवार दोपहर आयरा की हल्दी की रस्म हुई थी। तब किरण और रीना ट्रेडिशनल मराठी आउटफिट में दिखीं। उन्होंने अपने होने वाले दामाद नुपुर के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इससे पहले रीना का घर भी फूलों से सजा हुआ दिखा।

आज होने वाली कोर्ट मैरिज का समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच बताया जा रहा है। फिर ये कपल 8 जनवरी को उदयपुर में शाही शादी करेगा। इसके बाद 13 जनवरी को आमिर मुंबई में रिसेप्शन देगें, जहां सलमान और शाहरुख खान सहित कई बड़े सेलेब्स शिरकत करेंगे।

नुपुर ने आयरा के लिए लिखी यह बात, दुल्हन की बुआ ने दी यह जानकारी

आयरा के मंगेतर नुपुर ने शादी से पहले आयरा के लिए एक खास पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कुछ तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्यारा सा कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा,“आयरा खान, एक और दिन आपके मंगेतर के रूप में। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।” इसके साथ ही दिल और किस वाली कई इमोजी भी पोस्ट कीं।

इस बीच, आमिर की बहन निखत खान ने भतीजी की शादी को लेकर अपडेट शेयर की है। निखत ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कपल महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी नहीं करने वाला। आयरा और नूपुर की शादी रजिस्टर्ड वेडिंग होगी। इस दौरान दोनों के परिवार वाले शामिल होंगे। हम सब नूपुर के घर मेहंदी लेकर गए थे। हमने मेहंदी सेरेमनी की थी और इस मौके पर हमने महाराष्ट्रीयन स्टाइल को फॉलो किया था।

सभी महिलाओं ने नौवारी साड़ी पहनी थी। हम सभी घर वाले संगीत सेरेमनी के लिए ढोल पर गाने की प्रेक्टिस कर रहे हैं। यह एक कैजुअल संगीत होगा, हम ढोल बजाएंगे और सभी शादी के गाने गाएंगे। इसके लिए आमिर भी बेहद मेहनत कर रहे हैं। बनारस, लखनऊ और दिल्ली से हमारी फैमिली आई है।