इंटरनेशनल वनडे में हैट्रिक लगाने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह अपनी गेंदबाजी के लिए जान जाये। गेदबाजी के साथ-साथ अगर वह हेट्रिक लेने के लिए भी जाना जाये तो यह उसके लिए गर्व की बात होती हैं। हमारे भारत में भी ऐसे कई गेंदबाज हैं, जिन्होंने हेट्रिक ली हैं। आज हम लेकर आये हैं अओके लिए इंटरनेशनल वनडे में हैट्रिक लगाने वाले पांच भारतीय गेंदबाज की जानकारी। तो आइये जानते हैं किन-किन गेंदबाजों ने ये कारनामा किया हैं

* चेतन शर्मा :

पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में हैट्रिक ली थी। 1987 में नागपुर में खेले गए विश्व कप में चेतन शर्मा ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इस हैट्रिक के साथ द्वारा किया गया था कि यह पहली विश्व कप की हैट्रिक है। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता था। चेतन शर्मा ने केन रुदरफॉर्ड, इयान स्मिथ और ईवेन चैटफील्ड को एक के बाद एक आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा डाला।

* कपिल देव :

टीम इंडिया के लिए दूसरी हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑल राउंडर कपिल देव के नाम पर दर्ज हैं। कपिल देव ने यह मुकाम कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया था। मैच में कपिल देव ने अपनी हैट्रिक के दौरान रोशन महानामा, रुमेश रत्नायके और सनथ जयसूर्या को आउट किया था। यह हैट्रिक कपिल देव ने एशिया कप के फाइनल में ली थी और टीम इंडिया कप भी जीतने में सफल रही थी।

* हरभजन सिंह :

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं लेकिन वे पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी। कोलकाता के ईडन गार्डन में साल 2001 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का आयोजन किया गया था। इस मैच की पहली इनिंग में हरभजन सिंह ने रिकी पॉनटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को एक के बाद एक आउट कर पवेलियन भेज दिया था।

* इरफ़ान पठान :

भारतीय टीम के लिए इस मामले में चौथा नाम स्विंग के सुल्तान इरफ़ान पठान का आता हैं। इरफ़ान ने यह मुकाम कराची के मैदान पर हासिल किया था। अपनी हैट्रिक में पठान ने सलमान बट, यूनीस खान और युसूफ योहाना (मोहम्मद युसूफ) को आउट किया था। इरफ़ान पठान का नाम हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था। पठान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

* कुलदीप यादव :

अब बात करते हैं युवा स्टार कुलदीप यादव की, जिन्होंने 21 सितंबर, 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन विकेट चटका कर हैट्रिक बनाई। इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कुलदीप ने 33वें ऑवर में मैथ्यू वाडे, एशटन अगर और पैट क्यूमिन्स को एक के बाद एक आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।