बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की शादी को 44 साल हो गए। 3 जून 1973 को
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड स्टार जया बच्चन से शादी की थी। अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर
जया बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करि है अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जया बच्चन से अपनी शादी को
याद करते हुए लिखा – “3 जून 1973 को जब बारिश की कुछ बूंदे गिरनी ही शुरु
हुई थीं कि तभी हमारे एक पड़ोसी अपने घर से भागते हुए आए और कहा शादी जल्दी
शुरु करो बारिश होने वाली है। यह एक अच्छा शगुन है, और तबसे हमारी शादी को
44 साल हो गए।”
शादी के बाद अमिताभ और जया ने कई फिल्मों में साथ काम किया। उन्होंने
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘शोले’,
‘सिलसिला’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ अभिनय किया है। जया और अमिताभ दो
बच्चों अभिषेक और श्वेता के माता पिता है। उनकी बेटी श्वेता की शादी दिल्ली
के एक प्रसिद्ध कारोबारी निखिल नंदा के साथ हुई है जबकि अभिषेक बच्चन नें
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है।