55 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कमाए थे 400 करोड़, अब ‘3 इडियट्स 2’ की तैयारी शुरू, बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय

करीब 15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म के डायलॉग “ऑल इज वेल” हर किसी की जुबान पर छा गए थे। तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को हंसाया और साथ ही एक प्रेरक संदेश भी दिया। आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन और करीना कपूर जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस को लोगों ने बेहद पसंद किया। सफलता के मामले में यह फिल्म सिर्फ हिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब इस फिल्म के सीक्वल की खबरें सामने आई हैं।

‘3 इडियट्स 2’ की तैयारी फाइनल

सूत्रों के अनुसार, राजकुमार हिरानी लंबे समय से फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे थे। अब ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और अगले साल 2026 में इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है। उनका मानना है कि सीक्वल में वही जादुई माहौल, हास्य और इमोशनल कॉन्टेंट होगा, जो पहली फिल्म में था। कहानी को आगे बढ़ाते हुए क्लाइमैक्स में दर्शाए गए सभी कैरेक्टर—रैंचो, फरहान, राजू और पिया—एक बार फिर नए एडवेंचर और मनोरंजन के लिए एक साथ नजर आएंगे।

राजकुमार हिरानी पहले दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन अब वह प्रोजेक्ट फिलहाल होल्ड पर है और उनका पूरा ध्यान ‘3 इडियट्स 2’ पर केंद्रित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हिरानी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की लेगेसी को पूरी तरह से सम्मानित और परफेक्ट बनाना चाहते हैं।

‘3 इडियट्स’ की बॉक्स ऑफिस कहानी

पहली फिल्म ‘3 इडियट्स’ 24 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें आमिर खान, करीना कपूर, शरमन जोशी, आर. माधवन और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे। सीक्वल में भी इन सभी कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है।

‘3 इडियट्स 2’ की रिलीज डेट

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी, लेकिन फिलहाल रिलीज डेट की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

आमिर खान अब केवल अभिनय ही नहीं बल्कि प्रोडक्शन पर भी ध्यान दे रहे हैं। उनकी प्रोडक्शन फिल्म ‘लापता लेडीज’ दर्शकों को खूब पसंद आई। हाल ही में उन्होंने ‘हैप्पी पटेल’ की घोषणा की, जिसमें वीर दास और मोना सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इसके अलावा आमिर खान ‘लाहौर 1947’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे, जबकि आमिर खान कैमियो करते दिखाई देंगे।

इतना ही नहीं, आमिर खान दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी रूचि ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो किया। इसके अलावा वे साउथ के फेमस डायरेक्टर लोकेश कनगराज से भी एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में हैं।