1000 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी बाहुबली-2

बाहुबली-2 फिल्म ने अभी 2 हफ्ते ही पुरे किये है और इसने बॉक्स ऊफिस के सरे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 करोड़ का कारोबार भी कर लियाI 1000 करोड़ का कारोबार करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म हैI फिल्म ने अकेले भारत में ही 800 करोड़ का और विदेश में 200 करोड़ का कारोबार करके इस सदी की महान फिल्म पर अपना अधिकार बना लिया हैI

फिल्म की अपर सफलता के चलते ऐसा बताया जा रहा है की निर्देशक एस एस राजामोली बहुबली -3 बनाए की सोच रहे है जो की दर्शको के लिए काफी ख़ुशी की बात हैI

यह फिल्म भारत में 3 भाषाओ में प्रदर्शित की गई थीI