आज सावन माह की शिवरात्रि हैं जो कि आस्था की दृष्टि से बहुत महत्व रखता हैं। शिवरात्रि का दिन भोलेभंडारी को समर्पित होता हैं और सावन का महीना तो शिव का है ही। ऐसे में सावन शिवरात्रि शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए बहुत अच्छा अवसर हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मनोकामना अनुसार शिवलिंग का अभिषेक करने से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो भोलेभंडारी का आशीर्वाद दिलाते हुए शुभफल की प्राप्ति करवाएंगे। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।
- अगर आपकी भूमि संबंधी कोई समस्या से परेशान है तो इस शिवरात्रि फूलों से बने शिवलिंग का अभिषेक करें।
- सावन शिवरात्रि में जौ, गेहूं और चावल के आटे को मिलाकर तैयार शिवलिंग का विधि-विधान से अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे निसंतान को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही सेहत बरकरार रहती है।
- गुड़ के बने शिवलिंग का अभिषेक व पूजा करने से उत्तम खेती का वरदान मिलता है।
- चांदी के शिवलिंग का अभिषेक व पूजा करने से घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। जीवन में धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- दूर्वा से शिवलिंग बनाकर पूजा करने से भगवान शिव की असीम कृपा मिलती है। मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु के खतरे से बचाव रहता है।
- जो लोग किसी बीमारी से पीड़ित है वे सावन मास की इस शिवरात्रि में मिश्री से बने शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे भोलेनाथ की कृपा होने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
- आंवले को पीसकर तैयार पाउडर से शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक व विधि-विधान से पूजा करने से मोक्ष प्राप्त होता है।
- मान्यता है कि मोती से तैयार शिवलिंग की पूजा व अभिषेक करने से महिलाओं से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
- कपूर को पीस कर उससे शिवलिंग बनाकर पूजा करने से शिव जी की भक्ति व मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)